DehradunUttarakhand

देहरादून (हर्रावाला) काली मन्दिर का दरवाजा तोडकर मन्दिर को अपवित्र करने के मामले का हुआ खुलासा

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के हर्रावाला में स्थित काली मंदिर को अपवित्र करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है

पुलिस द्वारा इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है

गौरतलब है कि देहरादून नगर निगम के पार्षद (वार्ड नंबर 97) विनोद कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी

कि 12 दिसंबर की रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति ने हर्रावाला काली मंदिर में पेशाब किया है

और मंदिर का दरवाजा तोड़ा गया है

शिकायत में लिखा गया कि इस व्यक्ति के कृत्य से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है

इस मामले में प्रार्थना पत्र के आधार पर डोईवाला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हिंदूवादी संगठन के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए

जिनके द्वारा इस घटना की निंदा करने के साथ ही पुलिस से जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की गई

हिंदूवादी संगठनों के द्वारा इस घटना के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 24 घंटे का समय दिया गया था

देहरादून पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए लगभग 250 सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया

पुलिस ने इस मामले में आज मेहूंवाला देहरादून से सद्दाम पुत्र आरिफ अली निवासी नयानगर, मेहूंवाला , थाना पटेल नगर को देहरादून से गिरफ्तार किया है

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है

वर्तमान में उसका उपचार मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई देहरादून में चल रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!