जेवीसी लॉ कॉलेज में हुआ दंत चिकित्सा शिविर,100 से अधिक व्यक्तियों ने कराया परीक्षण
देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जगन्नाथ विश्व लॉ कॉलेज में आज एक निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया
आज सुबह 10 बजे से यह डेंटल कैंप शुरू किया गया
जेवीसी कॉलेज के एमडी जयपाल गाँधी ने जानकारी देते हुये बताया कि दांतों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया
जिसमें प्रतिभागियों के दांतों के स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के साथ ही दांतों के रोग चिकित्सा के महत्वपूर्ण पहलुओं को बताया गया
श्री गाँधी ने बताया कि चिकित्सा शिविर उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के सहयोग से लगाया गया है
इस शिविर के प्रतिभागियों को दंत रोग माइनर ऑपरेशन और अन्य चिकित्सा के लिये इलाज में उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रीसर्च इंस्टिट्यूट के द्वारा विशेष रियायत का प्रावधान किया गया है
जिसका विशेष लाभ इस कैंप के माध्यम से दिया जा रहा है
उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट की ओर से डॉ. आसिफा अली, ईशा फरहाना, इशिता, सुहानी, ईशा ढौंडियाल, शेफाली,सुदेष्णा, शिप्रा, सुहैल, शबनम,गोविंद देव इस कैंप में उपस्थित रहे
जेवीसी कॉलेज की ओर से कॉलेज एमडी जयपाल गाँधी, कविता नागपाल गांधी (निदेशक),डॉ.विमल कुमार झा, डॉ. प्रमोद वर्मा, डॉ. बबीता चौधरी, शिवम चड्ढा, देवेंदर गोयल, विक्रम सिंह, मोहित, अनुज राणा, विनोद थपलियाल, संदीप कुमार, गौरव, दर्शन लाल, मानसी पाल, रश्मी द्विवेदी, अनिता नौटियाल, लक्ष्मी आर्या,कृष्णा कोठियाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे