DehradunUttarakhand

डोईवाला डिग्री कॉलेज के HOD को मिला प्रतिष्ठित ‘कालिदास सम्मान’

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :हर वर्ष प्रदान किए जाने वाला केदार घाटी का प्रतिष्ठित ‘कालिदास सम्मान’ इस वर्ष हिंदी ग़ज़लकार डॉ. राकेश जोशी को दिया गया है

यह सम्मान कविल्ठा, कालीमठ में हुए एक रंगारंग कार्यक्रम में प्रख्यात रंगकर्मी प्रो. डी. आर. पुरोहित और महाकवि कालिदास भू स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा दिया गया।

समिति के सचिव आचार्य सुरेशा नन्द गौड़ द्वारा सूचित किया गया कि इस वर्ष समिति द्वारा हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. राकेश जोशी को यह सम्मान दिया गया।

ज्ञातव्य है कि ग्राम-गुगली (चंद्रापुरी) निवासी डॉ. राकेश जोशी वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय, डोईवाला में अंग्रेज़ी विभाग में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं।

इससे पूर्व वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम मंत्रालय, भारत सरकार में हिंदी अनुवादक के पद पर मुंबई में तैनात रहे,

जहां थोड़े समय के लिए उन्होंने आकाशवाणी विविध भारती में भी आकस्मिक उद्घोषक के तौर पर कार्य किया

उनकी कविताएं भारत से प्रकाशित होने वाली ‘हंस’, ‘नवनीत’, ‘पाखी’ जैसी देश की लगभग सभी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ-साथ

कनाडा से प्रकाशित होने वाली ‘साहित्य कुंज’ एवं ‘प्रयास’, संयुक्त अरब अमीरात से प्रकाशित होने वाली ‘अनुभूति’, अमेरिका से प्रकाशित होने वाली ‘विश्वा’,हिंदी चेतना’ एवं ‘सेतु’,

न्यूजीलैंड से प्रकाशित होने वाली ‘भारत दर्शन’,

सिंगापुर से प्रकाशित होने वाली ‘सिंगापुर संगम‘, नीदरलैंड से प्रकाशित होने वाली ‘एम्सटेल गंगा’, इंग्लैंड से प्रकाशित होने वाली ‘लेखनी’,

जापान से प्रकाशित होने वाली ‘हिंदी की गूंज’, चीन से प्रकाशित होने वाली ‘इंदु संचेतना’ में भी प्रकाशित हुई हैं।

हिंदी और अंग्रेज़ी- दोनों- भाषाओं पर समान पकड़ रखने वाले डॉ. राकेश जोशी की अंग्रेज़ी में प्रकाशित पुस्तक के अलावा हिंदी में अब तक एक काव्य-संग्रह एवं दो ग़ज़ल-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।

उनका एक ग़ज़ल-संग्रह, जिसमें उनके मजरा महादेव प्रवास के दौरान के अनुभव संगृहीत हैं, प्रकाशनाधीन है।

क्षेत्र के साहित्यकारों, गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. राकेश जोशी को ‘कालिदास सम्मान-2023’ दिए जाने का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी सी नैनवाल ने समस्त महाविद्यालय परिवार के साथ डॉ राकेश जोशी को शुभकामनाएँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं हैं। ‎

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!