डोईवाला डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष और सचिव पद पर 3-3 प्रत्याशियों ने किया नामांकन,कुल 14 प्रत्याशी मैदान में
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं आज नामांकन किये गये हैं
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे छात्र संघ चुनाव के लिय नामांकन संपन्न हुआ।
छात्र संघ चुनाव को लेकर स्टूडेंट्स में जोश और उत्साह का माहौल साफ़ देखा जा सकता है
कॉलेज के मुख्य शास्ता प्रो शुक्ला के साथ समस्त शास्ता मण्डल ने मुख्य द्वार से प्रत्याशियों को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक निर्वाचन कार्यालय में नामांकन के लिय प्रेषित किया।
नामांकन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,आज़ाद ग्रुप, और एनएसयूआई के प्रत्याशियों और समर्थकों ने पूर्ण जोश दिखाया।
3 बजे के बाद मतपत्रों की जाँच की ।
नामांकन सूची के अनुसार
अध्यक्ष पद पर
मोहित ,
मोहित दंगवाल,
संजू ठाकुर
ने नामांकन किया।
उपाध्यक्ष पद पर
गार्गी शर्मा ,
योगिता कोहली
सचिव पद पर
अंजली चौधरी,
आशीष पाँवर
पायल
सह सचिव पद पर
रीतिका
रिया
तथा
कोषाध्यक्ष पद पर
गौरव रौतेला
पालक खत्री
तथा
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिय
आशुतोष सिंह
हिमांशु
नामांकन किया
अपराहान 3 बजे प्रत्याशियों के साथ निर्वाचन अधिकारी डॉ बलूरी, मुख्य शास्ता प्रो एन डी शुक्ला, तथा प्राचार्य प्रो डी सी नैनवाल और पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये
विजयी होने वाले प्रत्यशियों से विजयी जुलूस न निकालने की अपील की ताकि आपसी सामंजस्य बना रहे।