
Dehradun : बीते रोज डोईवाला के मणि माई मंदिर के समीप मृत मिले बंदरों को लेकर
वन विभाग ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए एक तहरीर दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तहरीर में कहा गया है कि
अनुभाग अधिकारी लच्छीवाला और वन बीट अधिकारी उत्तरी लच्छीवाला
को नियमित गश्त के दौरान उनके मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि
मणि माई मंदिर के नजदीक नेशनल हाईवे नंबर 7
पुरानी रोड के किनारे कुछ बंदर मृत अवस्था में पड़े हुए हैं
यह आरक्षित वन लच्छीवाला का कंपार्टमेंट संख्या 10 है
प्राथमिक जांच करने पर पता चला कि सभी बंदरों की मृत्यु हो चुकी है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इन बंदरों की संख्या नर व मादा मिलाकर कुल 15 पाई गई है
सभी मृत बंदरों के नाक और मुंह से खून आ रहा था उनका पेट नीला दिखाई दे रहा था
वन विभाग का कहना है कि मौके की स्थिति को देखते हुए स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि
इन मृत बंदरों को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बाहर से लाकर यहां पर इकट्ठा फेंका गया है
हालांकि पुलिस को दी गई इस तहरीर में यह भी लिखा गया है कि
घटनास्थल पर किसी भी प्रकार का विषैला पदार्थ नहीं पाया गया है
गौरतलब है कि बंदर वन्यजीवों की श्रेणी से बाहर हो चुके हैं
अब बंदर वन्य जीव नहीं कहलाए जा रहे हैं
इस मामले में जानकारी के मुताबिक डोईवाला पुलिस द्वारा
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है