
Dehradun : यह मामला है डोईवाला के जॉलीग्रांट का
डोईवाला के जॉलीग्रांट में पीताम्बर दत्त ढौंढियाल आदर्शनगर लेन नंबर-3 में रहते हैं वह फारेस्ट डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त हैं
उनके साथ उनकी पत्नी दिक्षा देवी और उनका पुत्र सोमेश्वर प्रसाद भी रहता है
तड़के उठकर घर के काम जल्दी निबटा लेना उनकी पत्नी की दिनचर्या का हिस्सा है
परसों सुबह 4 बजे उनकी पत्नी दिक्षा देवी जब सोकर उठी तो सब कुछ सामान्य था
वह पोछा लेने के लिये घर का दरवाजा खोलकर जब बाहर आंगन में आयी
तो अचानक उनके पैर ठिठक गये और पुरे शरीर में सनसनाहट दौड़ पड़ी
उनकी आँखों के ठीक सामने गुलदार खड़ा था
जिसे देखकर उनके होश फाख्ता हो गये
गनीमत रही कि गुलदार ने उन पर हमला नही किया
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
वो हिम्मत जुटाकर तुरंत वापस कमरे में आयी
उन्होंने अपने मोबाइल कैमरे से उस गुलदार का एक 26 सेकंड का वीडियो भी शूट किया है
उनके पुत्र सोमेश्वर प्रसाद ने बताया कि बीते एक सप्ताह से एक लेपर्ड डोईवाला के जॉलीग्रांट क्षेत्र में घूम रहा है वह सीसीटीवी में भी कैद हुआ है
अब वह गुलदार उनके घर तक भी पहुंच गया है जब उनकी माताजी ने देखा तब वह उनके घर के गेट के नजदीक आंगन में बैठा था
न्यूज़ कंपोज़ करते-करते फिर आ धमका गुलदार
अभी-अभी दो दिनों के बाद अचानक एक बार फिर गुलदार सोमेश्वर प्रसाद के घर के नजदीक आ धमका है
सोमेश्वर प्रसाद ने बताया है कि उनके द्वारा सूचना दिए जाने पर फारेस्ट रेंज थानों से विभागीय कर्मचारी पहुंच गये हैं
फारेस्ट रेंज ऑफिसर एन एल डोभाल ने जानकारी देते हुये बताया कि आबादी क्षेत्र में गुलदार के आने की सूचना अधिकारियों को दे दी गयी है
इस लेपर्ड को पकड़ने के लिये शीघ्र ही एक पिंजरा लगाया जाने का प्रयास किया जा रहा है
आप यह वीडियो You Tube पर UK TEZ पर भी देख सकते हैं