DehradunUttarakhand

डोईवाला की 150 से अधिक शिकायतें दर्ज,कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे कार्यक्रम में

Dehradun : उत्तराखंड सरकार की ओर से “सरकार जनता के द्वार” के तहत कैबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को ब्लाक सभागार डोईवाला में जनता की समस्याएं सुनीं।

ये है उत्तराखंड सरकार का संकल्प

राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल

• “सरकार जनता के द्वार‘‘
• “हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश’’ एवं
• ‘हमारा संकल्प भयमुक्त समाज’

के तहत कैबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को ब्लाक सभागार डोईवाला में जनता की समस्याएं सुनीं।

इन मुद्दों पर आये मामले

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में उपस्थित आम जनता के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा

→बाढ़ सुरक्षा,
→सड़क मार्ग सुधारीकरण,
→सीमांकन,
→जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षात्मक उपाय

से सम्बंधित अनेक समस्याओं से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया गया।

सभासद प्रियंका मनवाल ने दिया ज्ञापन

डोईवाला नगर पालिका की सभासद प्रियंका मनवाल ने वन मंत्री को ज्ञापन दिया है जिसमें लिखा है कि वार्ड संख्या 6 में आबादी क्षेत्र में बाघ/गुलदार देखा गया है

इसलिये वन विभाग के द्वारा इस मामले में एक पिंजरा लगाने की वयवस्था की जाए ताकि उसे पकड़ा जा सके

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता विनीत मनवाल भी उपस्थित रहे

मंत्री सुबोध उनियाल ने दिये निर्देश

कैबिनेट मंत्री ने

• प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क,बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी एवं
• वन विभाग को भौतिक सत्यापन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
• जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से प्रभावी रोकथाम के लिए बायो फ़ेंसिंग का प्रस्ताव उपलब्ध कराने
• वन विभाग की टीम को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

इन विभागों से रही प्रमुख शिकायतें/समस्यायें

→ वन विभाग
→ सिंचाई,लघु सिंचाई,
→ पीडब्ल्यूडी,
→ विद्युत विभाग
→ शिक्षा विभाग

वन,भाषा,निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में आज अधिकांश समस्याएं वन,सिंचाई,लघु सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, विद्युत,शिक्षा आदि विभागों को लेकर रही।

अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष समस्याओं को सम्बंधित विभागों को हस्तांतरित की गई और तय समय के भीतर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं का निराकरण उनके द्वार पर ही कर रही है। तथा जनता की समस्याओं का निराकरण के साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित किया जा रहा है।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में 150 से अधिक समस्याएं हुई दर्ज

→ जिसमें बडोवाला में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किए जाने,
→ जोगीवाला का सीमांकन किए जाने,
→ सौंग व जाखन नदी का चेनेलाइजेशन करने,
→ हाथियों को आबादी क्षेत्र से भगाने एवं
→ जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा

को लेकर प्रमुख समस्याएं सामने आयी।

• इसी तरह भोगपुर में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की भी मांग की गई।

• दुधली गांव को पुलिस क्षेत्राधिकार क्लेमनटाउन में विलय करने की मांग की गई।

• प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वंचित दुधली गांव के पात्र पांच लाभार्थियों को आवास हेतु भूमि आवंटित करने की भी मांग की गई।

• जनसुनवाई कार्यक्रम में पानी, बिजली,सोलर लाइट लगाने,सिंचाई नहर आदि समस्याओं के बारे में अनेक समस्यांए फरियादियों द्वारा उजागर की गई।

ये अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

कार्यक्रम में

क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला,

ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल,

पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा,

मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान,

उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल

सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!