DehradunUttarakhand

वीडियो देखें : डोईवाला में आधी रात बारिश के पानी का कोहराम,दर्जन भर पेड़ टूटकर गिरे,बिजली आपूर्ति ठप्प

आप यह वीडियो YOU TUBE पर UK TEZ पर भी देख सकते हैं
• आधी रात पानी के कोहराम ने की नींद हराम
• एक स्थानीय व्यक्ति की बॉउंड्री वाल हुई ध्वस्त
• दर्जनों पेड़ टूटकर गिरे,बिजली की लाइन टूटी
• एसडीएम डोईवाला ने किया घटनास्थल का दौरा
• आपदा कंट्रोल रूम से बुलानी पड़ी एसडीआरएफ
• जागकर काटनी पड़ी लोगों को कल की रात
• घर पर आ गिरा विशालकाय पेड़,हटाने में जुटी टीम  

Dehradun : मानसून के इस सीजन में उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है

देहरादून जनपद के डोईवाला में भी इस भारी बारिश का असर देखने को मिला है

बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते डोईवाला के कालूवाला में आधी रात बरसाती पानी ने कोहराम मचा दिया

स्थानीय जनता में बरसाती पानी को लेकर बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा

हालात यहां तक बने कि आपदा कंट्रोल रूम को फोन करके बाकायदा एसडीआरएफ को मौके पर बुलाना पड़ा

कालूवाला के ग्राम प्रधान पंकज रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात लगभग 9-10 बजे से ही गांव में बरसाती पानी का प्रवेश शुरू हो गया था

लेकिन जैसे-जैसे रात चढ़ती गई बरसाती पानी बढ़ता गया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

और लगभग रात एक से डेढ़ बजे के बीच पानी का वह जबरदस्त रेला आया कि जिसने स्थानीय जनता की नींद हराम कर दी

बड़ोंवाला के कई घरों में यह बरसाती पानी बिन बुलाए मेहमान की तरह बेधड़क घुसा चला आया

ग्राम प्रधान पंकज रावत ने बताया कि कालूवाला में राजीव राणा नमक स्थानीय व्यक्ति की बाउंड्री वॉल को इस बरसाती पानी ने तोड़ डाला है

इस पानी के कारण कोई नुकसान का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कालूवाला क्षेत्र में बिजली की लाइन टूट गई है लगभग एक दर्जन पेड़ टूट गए हैं

क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति भी बंद हो गई है

सुशील नाम के एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा आपदा कंट्रोल रूम देहरादून में कॉल की गई जिसने जानकारी दी कि डोईवाला के कालूवाला में जंगल से बहुत अधिक मात्रा में पानी जाकर उनके घरों में घुस गया है

यह सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने तत्काल एक रेस्क्यू टीम को आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया

रात लगभग 3:00 बजे एसडीआरएफ की यह टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिए कालूवाला इलाके में पहुंची

एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद स्थानीय जनता ने एक प्रकार से राहत की सांस ली

इस टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से पानी की निकासी का रास्ता बनाने का प्रयास किया

इसके साथ ही प्रभावित लोगों को सहायता के लिए भी एसडीआरएफ की टुकड़ी लगातार प्रयास कर रही है

फिलहाल ग्राम प्रधान पंकज रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालूवाला ,बड़ोंवाला क्षेत्र में बीती रात की मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है

एसडीएम ने किया विजिट

इस घटना की सूचना मिलने पर डोईवाला के उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया उन्होंने प्रभावित लोगों और ग्राम प्रधान से घटना की जानकारी ली है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!