DehradunUttarakhand

डोईवाला में एबीवीपी को “तगड़ा झटका”,छात्र संघ पदाधिकारी ने ज्वाइन की NSUI

Dehradun : डोईवाला के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झंडा बरदारों के लिए एक तगड़ा झटका सामने आया है

छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के झंडे तले चुनाव जीतकर आने वाली एक पदाधिकारी ने आज विद्यार्थी परिषद से अपना नाता तोड़ लिया है

इस पदाधिकारी ने एनएसयूआई का दामन थाम लिया है

इन दो कारणों से छोड़ी ABVP

डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय के बीते छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के बैनर तले कोषाध्यक्ष का चुनाव इंदु कश्यप ने जीता था

आज इंदु कश्यप ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) की सदस्यता ग्रहण कर ली है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

पहला कारण

इंदु कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्षों से चुनाव तो जीत रही है लेकिन छात्रों के अधिकारों के लिए कहीं भी संघर्ष करती नजर नहीं आ रही है

जबकि हकीकत में इसके विपरीत छात्रसंघ चुनाव परिणाम एनएसयूआई के पक्ष में ना आने के बावजूद भी वह छात्र-छात्राओं के हितों के लिए महाविद्यालय में संघर्ष करते दिखाई पड़ते हैं

दूसरा कारण

इंदु कश्यप ने यह भी कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में प्रदेश की वर्तमान सरकार विफल रही है

जिससे उसका विद्यार्थी परिषद से और भी मोहभंग हो गया है

इसीलिए वह आज एनएसयूआई का दामन थाम रही है

NSUI के लिये “संजीवनी” से कम नही इंदु

वहीं दूसरी ओर डोईवाला के एनएसयूआई कार्यकर्ता इंदु कश्यप के अपने पाले में आने को किसी संजीवनी से कम नहीं मान रहे हैं

एनएसयूआई से जुड़े छात्रों का कहना है कि इंदु कश्यप के आने से उनका संगठन पहले से और भी अधिक मजबूत होकर उभरेगा

युवा कांग्रेस अध्यक्ष सामान राठौर ने कहा अभी कई ऐसे कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके संपर्क में हैं जो एबीवीपी की नीतियों से परेशान है और भविष्य में एनएसयूआई का दामन थामेंगे

प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सावन राठौर,वरिष्ठ छात्र नेता विवेक सैनी पूर्व एनएसयूआई प्रत्यासी हिमांशु , मनीषा , संध्या नेगी,मनप्रीत कौर छात्र नेता संजू ठाकुर, सौरभ बिष्ट, आरती पाल , राहुल , नमन , अमीषा रावत , अनुष्का रावत , राहुल आर्य, साहिल अली , सतनाम सिंह आदि छात्र छात्रा मौजूद रहे

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!