
Dehradun : पूर्व सभासद विजय बख्शी के द्वारा आज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उत्तम सिंह नेगी को डोईवाला क्षेत्र के जन समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया
1→ वार्ड नंबर 1, महेश रावत के घर से सरकारी आबकारी तक रोड बनाने एवं नालियों बनाने की कृपा करें
2→ वार्ड नंबर 17 जस्सी सैनी के घर से मनोज रावत के घर तक सीसी रोड
3→ वार्ड नंबर 13 में प्रेम चायवाले के यहां से पप्पल भाई के घर तक रोड बनवाने एवं नालियों के ऊपर बिल्कुल समतल स्लैब लगाने ओर और सड़क के बीचो बीच जो बिजली का पोल है उसको हटाने हेतु कार्य करें
4→वार्ड नंबर 13 में पीएनबी बैंक से अमरजीत के घर तक रोड बनाने बनाने की कृपा करें
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

5→वार्ड नंबर 13 में सोसाइटी के पीछे कमल अरोड़ा के प्लॉट से काकू के घर तक सीसी रोड बनी कृपा करें।
6→ वार्ड नंबर 13 में डॉक्टर जोशी के क्लीनिक से अनु जयसवाल के घर तक रोड बनाएं
7→वार्ड नंबर 20 में सनी वर्मा के यहां से सूद जी के घर तक रोड बनाने की कृपा करें
8→ वार्ड नंबर 17 में खुशाल के यहां से विक्की सैनी के प्लॉट तक रोड बनाये
नगर पालिका परिषद नालियों की सफाई और डेंगू जैसी बीमारी को देखते हुए दवाइयों का छिड़काव किया जाए