
Dehradun : डोईवाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घमण्डपुर गांव से विस्थापित क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की जाखन नदी पर पुल ना होने की वजह से यहां के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण लंबे समय से इस नदी पर पुल बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इस पुल के बनने से जहां ग्रामीणों को मात्र 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी, तो वहीं अब पुल ना होने की वजह से 12 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर विस्थापित व डोईवाला बाजार में जाना पड़ता है।
सबसे बड़ी समस्या लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले वर्करों व एयरपोर्ट के साथ हिमालयन इंस्टिट्यूट में कार्य करने वाले लोगों के सामने आ रही है, जिन्हें दसों किलोमीटर की अधिक दूरी हर रोज तय करनी पड़ती है।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

वही ग्रामीणों ने आज कॉंग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुवे कहा कि इस पुल को बनाए जाने की मांग लंबे समय से यहां के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि कर रहे हैं, बावजूद इसके अभी तक इस नदी पर पुल का निर्माण नहीं किया गया है।
जिसके चलते ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। साथ ही कहा कि बरसात के समय जब यह नदी उफान पर होती है तो, यह रास्ता पूरी तरह खराब हो जाता है। जिसकी वजह हर साल कई छात्र व राहगीर इस रास्ते पर गिर कर चोटिल हो जाते हैं।
वहीं ग्रामीणों ने मांग करी कि शीघ्र इस पुल का निर्माण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके।
इस दौरान कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह, ग्राम प्रधान शमशेर सिंह पुंडीर,राजपाल कृशाली, अजय रावत,राजपाल कृशाली धूम सिंह रावत,जयप्रकाश, महेंद्र सिंह टिंकू, नितिन,आशीष मुकेश,संगीता देवी,पिंकी पंवार,अंजू देवी,रश्मि डंगवाल,यशोदा,पूनम देवी,तनुरा राणा आदि मौजूद रहे ।