DehradunUttarakhand

यूरोपियन कन्ट्रीज में हॉट केक की तरह है “योग”

Dehradun : दुनिया भर में “भारतीय योग” को एक नयी पहचान मिल रही है

योग सीखने के लिये दुनिया भर के लोग आतुर हैं ऐसे में योग प्रशिक्षकों की मांग तेजी से बढ़ रही है

डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जेवीसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के द्वारा बाकायदा “योग” में विभिन्न कोर्स संचालित किये जा रही हैं

जेवीसी कॉलेज के एमडी जयपाल गाँधी ने कहा कि कॉलेज से कुछ ही दुरी पर स्थित ऋषिकेश को अंतर्राष्ट्रीय योग नगरी अथवा International Capital Of Yoga के रूप में जाना जाता है

आज योग को जीवन शैली के अभिन्न अंग के रूप में स्वीकार किया जा रहा है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

जेवीसी कॉलेज डायरेक्टर कविता नागपाल गाँधी ने कहा कि भारत ने जहां आध्यात्मिक उन्नति की वहीं पश्चिमी देशों ने मटेरिअलिस्टिक वर्ल्ड में उन्नति की है

यही कारण है कि आज यूरोपियन कन्ट्रीज में हॉट केक की तरह है “योग”

भारतीय योग प्रशिक्षकों की देश में ही नही बल्कि  विदेशों में जबरदस्त डिमांड है

योग में कोर्स करने के बाद आप न केवल अपने शरीर को स्वस्थ रख पाते हैं बल्कि अनगिनत व्यक्तियों के जीवन में बड़े और क्रांतिकारी सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं

योग आचार्य मोहित ने सिखलाये योग

9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगन्नाथ विश्व काॅलेज लाल तप्पड में स्टूडेंट्स और काॅलेज स्टाफ के द्वारा योग दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर आचार्य मोहित के द्वारा विभिन्न योग व प्राणायाम करवाए गए उन्होंने योग से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस अवसर पर काॅलेज के डायरेक्टर श्री जयपाल गांधी एवं कविता नागपाल गांधी, डाॅ विमल कुमार झा, डाॅ प्रमोद कुमार, डाॅ बबिता चैधरी, डाॅ सरिता, डाॅ चेतना शर्मा, देवेन्द्र गोयल, विक्रम सिंह, अनुज राणा, विनोद थपलियाल, संदीप कुमार, मानसी पाल, कृष्णा कोठियाल, अमर जोत सैनी, रश्मि द्विवेदी, अनिता नौटियाल, लक्ष्मी आर्य, अंजना शर्मा एवं समस्त जेवीसी काॅलेज स्टाफ उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!