Dehradun

ध्यान दें : कल देहरादून के इन 5 प्रमुख स्थानों पर रहेगा “ट्रैफिक डाइवर्ट”

Dehradun : देश के रक्षा मंत्री के जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों / स्थानों पर समय 15.30 बजे से 17.30 बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित / डायवर्ट / बन्द किया जा सकेगा –

 हाथीबड़कला मार्ग ।

 कैन्ट रोड ।

 सम्पूर्ण जीएमएस रोड ।

 आईएसबीटी मार्ग ।

 सेंट ज्यूड्स चौक ।

पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून आई0पी0एस0 अक्षय कोंडे ने की आम जनता से अपील

रक्षा मंत्री के आगमन के दृष्टिगत समस्त आमजन / वाहन चालकों से अपील / अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 19/06/2023 को समय 15.30 से 17.30 बजे तक उपरोक्त मार्गों पर दुपहिया / चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचें ।

यथासम्भव लिंग मार्गों का प्रयोग करें ।

साथ ही जनपद में अवस्थित सरकारी / गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी समय 17.30 बजे के उपरान्त ही अपने गंतव्य स्थलों के लिए प्रस्थान करें ।

यातायात पुलिस देहरादून के साथ उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्मन्न कराने में सहायता प्रदान करें

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!