
Advocate Imran Ali, a resident of Bhaniawala, Doiwala, was injured in a road accident today.
Meanwhile, SDM Doiwala,Shailendra Singh Negi who was passing by, immediately took the injured Imran Ali in his vehicle to Jollygrant Hospital where he is undergoing treatment.
Dehradun : डोईवाला के भानियावाला में रहने वाले एडवोकेट इमरान अली आज एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसडीएम डोईवाला ने तुरंत घायल इमरान अली को अपने वाहन से जौलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के भानियावाला में HP पेट्रोल पंप के पास रहने वाले एडवोकेट इमरान अली आज दोपहर अपने घर गए थे.
जब वह दोपहर लगभग 3:30 बजे अपने घर से डोईवाला तहसील की ओर स्कूटी से आ रहे थे
इसी दौरान अचानक उनके वाहन के सामने किसी जानवर (कुत्ता/बिल्ली) के आ जाने से स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और इमरान अली एक्सीडेंट की वजह से दुर्घटना स्थल पर बेहोश हो गए.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
घायल इमरान अली के चारों ओर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई इसी दौरान उप जिला अधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी वीआईपी प्रोटोकॉल ड्यूटी में एयरपोर्ट जा रहे थे.
एसडीएम ने तत्काल दुर्घटना स्थल पर जाकर घायल एडवोकेट इमरान अली को अपने वाहन से हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट पहुंचाया.
इसके साथ ही इमरान अली की स्कूटी को डोईवाला पुलिस के माध्यम से कोतवाली में सुरक्षित रखवा दिया.
इमरान अली के पास से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर उसके परिजन को सूचित कर दिया गया.
फिलहाल इमरान अली पुत्र अहमद अली का जौली ग्रांट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है वह अब होश में है.
उन्हें कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है इमरान अली के मुंह हाथ और घुटने पर मामूली वा सामान्य चोटे आई हैं.