Dehradun

डोईवाला के झबरावाला में बच्चे की पानी के टैंकर से कुचलकर दर्दनाक मौत

Dehradun : आज डोईवाला के झबरावाला गांव में एक एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर शमीम उर्फ निन्ना नाम का व्यक्ति ट्यूबवेल से टैंकर में पानी भरकर अपने भाई और ट्रैक्टर मालिक मनफेक के घर लेकर जा रहा था.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

जब वह यह पानी का टैंकर ले जा रहा तभी जब यह ट्रैक्टर-टैंकर मनफेक के घर के समीप पहुंचने ही वाला था उससे कुछ ही दूरी पर एक 5 वर्षीय बच्चा ट्रैक्टर-टैंकर की चपेट में आ गया.

मृतक बच्चे के रिश्तेदार इस्लाम (ठेकेदार) द्वारा जानकारी प्रदान की गयी की एक्सीडेंट के तत्काल बाद इस बच्चे को प्राइवेट गाड़ी के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया जहां इस बच्चे को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

इस बच्चे की पहचान झबरावाला निवासी गुलशेर के पुत्र मोहम्मद समद के रूप में हुई है मृतक मोहम्मद समद की आयु महज 5 वर्ष थी.मौके पर काफी संख्या में स्थानीय जनता,पार्टी कार्यकर्त्ता एकत्रित हो गये हैं दुर्घटना की जानकारी मिलने पर डोईवाला कोतवाली से पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!