डोईवाला में कांग्रेस ने की “नुक्कड़ सभा”,प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर पूछे “काले धन पर सवाल”

Congress party workers organised street meetings and wrote letters to the prime minister,asked questions regarding black money.
Dehradun : परवादून जिला कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा डोईवाला मरखमग्रान्ट के धर्मुचक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया व आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री से काले धन से सम्बंधित सवाल पूछे गए.
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर दिन प्रदेश व देश से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जा रहा है.
इसी कड़ी में आज काले धन के विषय मे पोस्टकार्ड लिखकर सवाल पूछे गये.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत दो चिट्ठी लिखकर काले धन पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में लगभग 8,000 उच्च आमदनी वाले अमीरों ने भारत छोड़ दिया था। जबकि एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के बाद से 23,000 भारतीय करोड़पति देश छोड़ चुके हैं.
हाल ही में, एक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू रिपोर्ट से पता चला है कि लगभग 5,000 करोड़पति, अकेले वर्ष 2020 में देश छोड़कर भाग गए हैं.
हमारा प्रश्न यह है कि ये लोग भारत वर्ष की कितनी संपदा अपने साथ देश से बाहर ले गये हैं . क्या इनके उपर भारतीय वित्त संस्थानों ने लोन वेवर ( ऋण माफी) की गई है ?
क्या आप इस विषय में, स्वेत पत्र जारी करके, नीति निर्धारण पर विचार करेंगे ?
नोटबंदी काल में गुजरात में अहमदाबाद निवासी महेश शाह को 13860 करोड़ के काले धन के साथ पकड़ा गया था । इस धन का क्या हुआ तथा इस व्यक्ति ने जिन लोगों के नाम उजागर किये थे उनके और इस व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई ?
कार्यक्रम में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,विनय कश्यप,तेजपाल सिंह मोंटी,सुदेश सहगल,परवीन चौधरी, सुनील कुमार,कुंवर सिंह,भूपेंद्र सिंह,कमल कुमार,इतवार सिंह,विमलेश,पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.