DehradunUttarakhand

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुई केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से भेंट

Union Minister G Kishan Reddy met BJP President Mahendra Bhatt at Jollygrant Airport.

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज केंद्रीय पर्यटन मंत्री, जी किशन रेड्डी उत्तरकाशी के सीमांत गांव मुखवा का दौरा कर वापस आज सुबह 7:00 इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बुके देकर उनका स्वागत किया.

वापस रवानगी से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को मैं नमन करता हूं जो मुझे यहां पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

इस दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा में आईटीबीपी के जांबाज हिमवीरो के योगदान और बल में शामिल महिला कर्मियों के जज्बे की सराहना की है

उन्होंने कहा महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़कर काम कर रही हैं

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सीमांत क्षेत्रों मैं संचार और सड़क के साथ साथ त्वरित विकास और स्थानीय निवासियों के कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है

इसी उद्देश्य से वाइब्रेंट विलेज योजना प्रारंभ कर प्रधानमंत्री मोदी ने पहले चरण में कैबिनेट मंत्रियों को सीमांत क्षेत्र के गांवों में जाकर वहां की समस्या और जरूरतों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं

इस योजना के तहत सीमांत क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था और समग्र विकास की योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करने के साथ ही स्वरोजगार के नये अवसरों का सृजन करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों व गांवो से पलायन ना हो सके,

यह गांव संपन्न और सशक्त हो सके, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से बहुत ही गहरा नाता है डबल इंजन की सरकार विकास को तेजी से बढ़ा रही है

स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, विशाल क्षेत्री, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामकिशन, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश सैनी, सुबोध नौटियाल, दिनेश सिंह, सुबोध जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!