Dehradun

डोईवाला से दो गाय और एक बछड़ा चोरी,पुलिस ने धर-पकड़ा आरोपी

Two cows and a calf stolen from Doiwala, police arrested the accused.

देहरादून :डोईवाला के झबरावाला, बुल्लावाला क्षेत्र से एक व्यक्ति की दो गाय और एक बछड़ा चोरी होने के मामले में डोईवाला पुलिस ने अपने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को चोरी किये गये पशुओं समेत धर पकड़ा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरावाला, बुल्लावाला में रहने वाले गुलाम रसूल ने पुलिस को जानकारी दी कि बीती 18 मार्च की रात्रि में उसके घर के बाहर बंधी हुई दो गाय और एक बछड़े को किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया है.

चोरी की इस सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सभी संभावित स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला इसके साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया तो आज आखिरकार इस चोरी का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

डोईवाला पुलिस ने जिला हरिद्वार के थाना बुग्गावाला में रहने वाले 52 वर्षीय फारुख पुत्र फूल मोहम्मद को इस चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

फारुख के कब्जे से एक गाय लाल रंग, एक गाय काला रंग और एक बछड़ा लाल रंग का बरामद कर लिया है.

पुलिस द्वारा इस मामले में आईपीसी की धारा 379 के साथ ही माल बरामद होने पर धारा 411 की वृद्धि की गई है.

पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ,एएसआई बीरेंद्र नेगी ,कॉन्स्टेबल नीरज कुमार और विनीत कुमार शामिल रहे.

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें ,8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!