CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में इन गैंगेस्टर एक्ट के 13 अभियुक्तों की 10 करोड़ की संपत्ति हुई चिन्हित

Assets worth 10 crores of 13 accused of these gangster act were marked in Dehradun
जिला देहरादून के अंतर्गत गैंगेस्टर एक्ट के तहत पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुये पुलिस द्वारा उनकी अनुमानित 10 करोड़ की संपत्ति को चिन्हित किया गया है.
जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 अभियुक्तों की 10 करोड रू0 मूल्य की सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी देहरादून को सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गयी है.

जनपद देहरादून में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत किये गये केस में पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच कर उसकी जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये थे.

जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए –

कोतवाली नगर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में:-

01: आशा नागर पुत्री हरिकृष्ण नागर,
02: हरि नागर उर्फ हरिकान्त नागर पुत्र शिवशरण नागर
03: अतीक अहमद पुत्र स्व0 श्री मोबीन अहमद,

कोतवाली पटेलनगर में पंजीकृत अभियोगों में:-

01: मौ0 साजिद पुत्र मौ0 हारून,

थाना बसन्त विहार में पंजीकृत अभियोगों मे:-

01: विनोद उनियाल पुत्र स्व0 श्री जी0एस0उनियाल,

कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत अभियोगों में:-

01: अमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी,
02: पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी,
03: राजपाल वालिया पुत्र अज्ञात,
04: दीपक मित्तल पुत्री अश्वनी कुमार

थाना सहसपुर में पंजीकृत अभियोगों में:-

01: नसीम पुत्र शब्बार,
02: मुकर्रम पुत्र अनवर,
03: इम्तियाज पुत्र मुमताज
04: शावेज पुत्र मुमताज

इन सभी की लगभग 10 करोड रू0 अनुमानित कीमत की सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए District Magistrate Dehradun जिलाधिकारी देहरादून को सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!