देहरादून में तगड़ी कार्रवाई,”ऑपरेशन मोर्निंग स्टॉर्म” के तहत कुल 20 लाख का जुर्माना
देहरादून में आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली नाबालिग बच्चों सहित अस्सी वाहनों के चालान किये हैं जिससे अब ऐसे बच्चों के माता-पिता सकते में हैं
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में नाबालिग स्कूली बच्चों के द्वारा चलाए जा रहे वाहनों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की गई है.
इसी अभियान के अंतर्गत देहरादून ट्रैफिक पुलिस के द्वारा भी पूर्व में भी कार्यवाही की गई है यह कार्रवाई वर्तमान में भी जारी है.
क्या है ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म
देहरादून के पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे के द्वारा “Operation Morning Storm” “ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म” चलाया जा रहा है देहरादून जिले में नाबालिक स्कूली बच्चों के द्वारा चलाए जा रहे वाहनों को लेकर पूर्व में Motor Vehicle Act मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का पालन करने को लेकर स्कूल संचालकों और बच्चों को जागरूक किया गया.
इसके साथ ही समय-समय पर कार्यवाही भी की गई है.
और आज सुबह की गई तगड़ी कार्रवाई
SP Traffic Dehradun एसपी ट्रैफिक देहरादून अक्षय कोंडे के निर्देशन में आज सुबह ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू टीम के द्वारा ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म चलाया गया
आज देहरादून के विभिन्न स्कूलों में स्टडी कर रहे नाबालिक स्कूली छात्र जिनके द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के नियमों और यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, के खिलाफ कानूनन कार्यवाही की गई है
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू की टीम के द्वारा कुल 80 चालान किए गए हैं जिसमें 27 वाहन स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों से संबंधित है इन सब वाहनों को सीज कर प्रत्येक पर ₹25000 का जुर्माना लगाया गया है.
यानि स्कूली बच्चों के 27 वाहनों पर 6 लाख 75 हजार रुपये के जुर्माने सहित कुल अस्सी वाहनों पर 20 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.
इसके साथ ही अन्य 53 वाहनों पर Motor Vehicle Act मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं के अंतर्गत भी चालान किया गया है.
स्कूल संचालक कर रहे हैं सराहना
ट्रैफिक पुलिस देहरादून के एसपी अक्षय कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे प्रयासों की अच्छी सराहना की जा रही है
स्कूल प्रशासन खुद आगे बढ़कर हमें उनके स्कूल के क्षेत्र में कार्यवाही करने के लिए निवेदन कर रहे हैं श्री पांडे ने बताया कि आज सुबह सिर्फ 1 घंटे चले इस अभियान के तहत बहुत अच्छी कार्रवाई की गई है और यह अभियान काफी सफल रहा है.
यातायात पुलिस ने की अपील
Traffic Police Dehradun ट्रैफिक पुलिस देहरादून के द्वारा जनपद के सभी नागरिकों और छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि सभी यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें.
उन्होंने कहा कि यदि सभी अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए यातायात नियमों का पालन करेंगे तो किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकता है.