CrimeDehradunUttar PradeshUttarakhand

“यूपी का सबसे बड़ा शिक्षा माफिया” चढ़ा उत्तराखंड पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने फर्जी आयुर्वेदिक डिग्री के मास्टर माइंड की गिरफ़्तारी के संदर्भ में जानकारी प्रदान की है.
उन्होंने बताया की पुलिस के द्वारा इस मामले में कानून सख्त कार्रवाई की जा रही है.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :Ashok Kumar,Director General of Police,Uttarakhand  उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड Special Task Force एसटीएफ द्वारा पिछले महीने प्रदेश में प्रैक्टिस कर रहे बी0ए0एम0एस0 की फर्जी डिग्री वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों के गिरोह का भण्डाफोड़ किया गया था, जिसकी विवेचना जनपद देहरादून पुलिस द्वारा की जा रही है.

इस मामले में अब तक 07 फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार हो चुके हैं.

इस गिरोह का मास्टर माइण्ड 25 हजार रूपये का ईनामी इमलाख को एसटीएफ द्वारा दिनांक 02 फरवरी, 2023 को किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया.

इमलाख के बारे में जानकारी की गयी तो वह कोतवाली मुजफफरनगर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है.

इसके द्वारा अपने भाई इमरान के साथ बरला थाना क्षेत्र मुजफ्फरनगर में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के नाम से मेडिकल डिग्री कॉलेज भी खोला हुआ है जो कि बीफार्मा, बीए, बीएससी, आदि के कोर्स संचालित करता है.

यह भी जानकारी हुई कि इम्लाख बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर का स्वामी है एवं इसके विरुद्ध फर्जी डिग्री दिलवाने के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसे यूपी का सबसे बड़ा शिक्षा माफिया कहा जाता है.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस अभियुक्त इमलाख के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए इसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!