मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नामित किया “विशेष प्रतिनिधि”,जोशीमठ राहत-पुनर्वास कार्यों का करेंगें पर्यवेक्षण
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे हो भू-धंसाव के दृष्टिगत वहां पर चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास संबंधी कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को विशेष प्रतिनिधि के रूप में नामित किया है.
उनसे अपेक्षा की गई है कि वे समय-समय पर जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर शासन और प्रशासन से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए जोशीमठ में चल रहे विभिन्न राहत कार्यों के संबंध में प्रतिदिन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय को वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे.
आज इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ,राधा रतूड़ी के द्वारा एक कार्यालय आदेश जारी किया गया है.
जिसमें स्पष्ट किया गया है कि इस कार्य के लिए श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता देय नहीं होगा यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.