28 जनवरी से आयोजित होने वाली “PCS मुख्य परीक्षा” को पूर्ण जांच तक स्थगित करने का किया अनुरोध
प्रतियोगी परीक्षार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर Uttarakhand Public Service Commission उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करायी जा रही उत्तराखण्ड PCS मुख्य परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं में धांधली की आशंका के दृष्टिगत समस्त परीक्षाओं को स्थगित किये जाने का अनुरोध किया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : परीक्षार्थियों द्वारा मंत्री जोशी को अवगत कराया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक PCS मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है।
परंतु दिनांक 12 जनवरी 2023 को पटवारी/लेखपाल परीक्षा में धांधली उजागर होने, उत्तराखण्ड महिलाओं का आरक्षण संबंधी अधिनियम लागू होने एवं कतिपय अन्य तथ्य संज्ञान में आने के कारण निम्न बिन्दुओं पर स्थिति स्पष्ट करने के उपरांत ही PCS मुख्य परीक्षा व अन्य निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए।
उन्होंने मंत्री जोशी से आग्रह किया कि राज्यहित में अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षाओं यथा PCS-Main Examination-2021 पी.सी. एस. मुख्य परीक्षा-2021, वन आरक्षी, पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा व अन्य निर्धारित परीक्षाओं को तत्काल स्थगित करते हुए उक्त बिन्दुओं के आधार पर स्पष्ट जांच व कार्यवाही के उपरांत ही पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शी पूर्ण तरीके से कोई परीक्षा आयोजित की जाय जिससे आयोग की चयन प्रक्रिया / कार्यप्रणाली पर अभ्यर्थियों का विश्वास पुनः बहाल हो सके।
मंत्री जोशी ने सभी परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाया कि मामले में शीघ्र कारवाही की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार पूरी पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं की जा रही है।
मंत्री ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री से वार्ता भी की और समस्या समाधान का अनुरोध किया।