दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे पहुंचे BIAAT,डोईवाला, साहसिक और जोखिम भरा प्रशिक्षण शुरू
Children of Delhi government schools reach BSF BIAAT, DEHRADUN, adventure and risky training begins.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : डोईवाला के माधोवाला स्थित Border Security Force बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के Institute of Adventure and Advance Training इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग में नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के 18 अलग-अलग सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 45 बच्चों का साहसिक,जोखिम और आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है.
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ के कमांडेंट महेश कुमार नेगी के द्वारा किया गया है.
संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक चलेगा. इस प्रशिक्षण के दौरान इन सरकारी स्कूल के बच्चों को Rock Climbing रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग ,TYROLEAN TRAVERSE, White Water Rafting व्हाइट वाटर राफ्टिंग और Kyaking का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसके अलावा अन्य संबंधित विषयों जैसे कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु और पेड़-पौधों की महत्वपूर्ण जानकारी भी इन बच्चों को दी जाएगी.
इन सभी स्कूलों के बच्चों को Forest Research Institute,Dehradun फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में भ्रमण करवाया जाएगा.
BSF BIAAT, DEHRADUN,बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग देहरादून के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के माउंटेनियर इन स्कूली बच्चों को इन एडवेंचर खेलों के बारे में जानकारी देंगे.
कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि बीएसएफ के विभिन्न मुख्यालयों एवं के प्रशिक्षणार्थी बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग देहरादून के तहत एडवेंचर रेस्क्यू से संबंधित ट्रेनिंग करते हैं.
आज पहली बार इस कड़ी में New Delhi Municipal Council (NDMC) एनडीएमसी द्वारा संचालित सरकारी स्कूल के बच्चों को साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि इस संस्थान में बीएसएफ के द्वारा विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाता है इसके साथ ही किसी भी आपदा के समय सुदूर स्थित जनमानस की सेवा के लिए First Responder फर्स्ट रेस्पॉन्डर के तौर पर पूर्ण रूप से तैयार किया जाता है.
यहां पहुंचे इस प्रशिक्षण में 46 स्कूली बच्चों के साथ ही उनके साथ आए 6 शिक्षक भी भाग ले रहे हैं.
संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने 4 दिनों के एडवेंचर ट्रेनिंग प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कमांडेंट महेश कुमार नेगी के अतिरिक्त डिप्टी कमांडेंट मनोज सुंद्रियाल, डिप्टी कमांडेंट प्रमोद कुमार जोशी ,डिप्टी कमांडेंट हेमंत कोठियाल, डिप्टी कमांडेंट एसके त्यागी, सहायक कमांडेंट विकास ,मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित के अलावा न्यू डेल्ही म्युनिसिपल कॉउन्सिल से आए शिक्षक शबनम कुंद्रा, कौशल कुमार ,संजय कुमार यादव ,अनिल कुमार, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.