
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अपने प्रतिनिधि के भेजे जाने और आश्वासन दिए जाने पर आज माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के द्वारा अपना धरना समाप्त कर दिया है.
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल भेजे गए प्रतिनिधि किशोर भट्ट के आश्वासन पर पिछले 8 दिनों से चले आ रहे धरना-प्रदर्शन को अतिथि शिक्षकों ने समाप्त कर दिया है.
मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के साथ ही शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया गया है कि आगामी 2 से 3 दिनों के अंदर इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही शासन स्तर पर जो नियुक्ति में त्रुटियां हैं उसके लिए अगर अतिथि शिक्षक विद्यालय की शरण लेंगे तो वहां पर सरकार द्वारा मजबूती से अतिथि शिक्षकों की पैरवी की जाएगी.
आज अतिथि शिक्षक कैबिनेट बैठक में उनके लिए निर्णय लिए जाने से आहत जरूर नजर आ रहे थे मगर देर शाम मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद समस्त अतिथि शिक्षक आश्वस्त नजर आए हैं कि अब उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता नजर आ रहा है. जिसके चलते उन्होंने पिछले 8 दिनों से चले आ रहा अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है.
धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ,कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी, महामंत्री दौलत जगूड़ी ,मीडिया प्रभारी जितेंद्र गौड़ ,अजय भारद्वाज, प्रवक्ता राकेश लाल ,संजय नौटियाल ,इतेंद्र, संरक्षक विवेक यादव, अंजनी ,उषा ,आरती ,पार्वती और कईं अतिथि शिक्षक उपस्थित थे.