
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
और जब कमरे में मिली लाश
बीती 23 नवंबर की शाम लगभग 6:00 बजे थे जब देहरादून की सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि वहीं के एक गांव बालूवाला में एक मकान में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है.
इस जानकारी के मिलते ही सहसपुर के थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
गिरीश सिंह नेगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया उनके द्वारा इस घटना के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई.
इस घटना के अगले दिन मृतक गुमान सिंह की बहन पुष्पा देवी ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके भाई की हत्या कर दी गई है पुलिस द्वारा इस मामले में टीम गठित की गई जिसके द्वारा पतारसी और सर्विलांस के द्वारा अपनी जांच पड़ताल की गई.
पुलिस टीम के द्वारा इस मामले में लगभग 45 कैमरो की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया जिसके माध्यम से पुलिस ने टिहरी गढ़वाल के गजा में रहने वाले एक पुरुष और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है.
तो इसलिए कर दिया “कत्ल”
देहरादून पुलिस द्वारा गुमान सिंह की हत्या के मामले में जब सेलाकुई में रहने वाली उसकी पूर्व पत्नी आशा यादव से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया आशा यादव ने बताया कि उसका अपने पति गुमान सिंह से साल 2013 में तलाक हो गया था उसके बच्चे गुमान सिंह के पास ही थे.
आशा यादव का आरोप है कि उसका पति गुमान सिंह उसके बच्चों का और उसका ख्याल नहीं रखता था.
उसका पति लगातार प्रॉपर्टी को बेचकर उन पैसों का बेजा इस्तेमाल अपने ऐशो-आराम पर कर रहा था उसने बताया कि हाल ही में उसके पति के द्वारा बालूवाला में अपना मकान बेचा गया था जिसकी कुछ रकम गुमान सिंह को मिल गई थी जिसे वह अपनी मौज मस्ती में खर्च कर रहा था.
आशा यादव के अनुसार उसके और उसके बच्चों के द्वारा मांगने पर उसे कुछ भी नहीं दिया जा रहा था आरोप है कि गुमान सिंह आशा यादव और उसके बच्चों के साथ मारपीट करता था.
तो ऐसे करी थी “मर्डर की प्लानिंग”
आशा यादव ने बताया कि एक और तो उसका पति लगातार प्रॉपर्टी को बेचकर अपनी ऐसो आराम की जिंदगी बिताते हुए मौज मस्ती कर रहा था वही मैं अपना गुजर-बसर करने के लिए सेलाकुई में काम कर रही थी.
आशा यादव ने बताया कि सेलाकुई में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात रणजीत सिंह नेगी से हो गई जिससे उसके काफी नजदीकी संबंध हो गए.
उसने अपने पति के बारे में रणजीत सिंह से सारी चर्चा करी.
उसने अपने प्रेमी रणजीत सिंह के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
22 नवंबर को आशा यादव और उसका प्रेमी रणजीत सिंह ने गुमान सिंह को बालूवाला स्थित घर पर बुलाया.
जहां उसके द्वारा अपने पति को खाने में नींद की गोली दी गई जब गुमान सिंह सो गया तो उन्होंने एक रस्सी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी थी इसके बाद वह गुमान सिंह का मोबाइल फोन लेकर वहां से चले गए थे.
कौन है मृतक गुमान सिंह ?
इस हत्या में मृतक गुमान सिंह पुत्र चमन सिंह डोईवाला कोतवाली से देहरादून की दिशा में मिस्सरवाला में पानी की टंकी के ठीक सामने सड़क पार रहा करता था
गुमान सिंह ने अपने जीवन के लगभग 44 वर्ष डोईवाला में बिताए हैं
आज से लगभग डेढ़-दो वर्ष पूर्व वह डोईवाला में स्थित अपना मकान और दुकानें बेचकर देहरादून चला गया था.
गुमान सिंह का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था जिसके बाद उसने उड़ीसा की रहने वाली एक अन्य महिला से विवाह किया था लेकिन वह भी उसे छोड़कर चली गई थी.
डोईवाला की संपत्ति बेचकर वह वर्तमान में देहरादून में रह रहा था जहां 22 तारीख की रात उसकी हत्या हो गई.