CrimeDehradun

डोईवाला पुलिस ने 5000 रुपये के इनामी,गैंगेस्टर एक्ट के 3 आरोपी पकड़े

डोईवाला पुलिस द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के अनुमोदन के बाद गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध तीन आरोपियों को पुलिस के द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है.
> 10 माह से चल रहे थे आरोपी फरार
> डीएम देहरादून के अनुमोदन पर लगा गैंगेस्टर एक्ट
> पुलिस द्वारा आरोपियों पर था 5000 रुपये का इनाम
> उत्तर-प्रदेश के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डोईवाला पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट से संबंधित तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह आरोपी पिछले 10 माह से फरार चल रहे थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के तत्कालीन कोतवाल,इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी के द्वारा डोईवाला और नेहरू कॉलोनी में चोरी के मामले में कुछ आरोपी चिन्हित किए गए थे.
पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह आरोपी आदतन अपराधी है जो एक गिरोह बनाकर संगठित अपराध को अंजाम देते हैं.

यह आरोपी समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहते हैं इनका पुलिस थानों में आपराधिक इतिहास दर्ज है.

अपराध की दुनिया से अवैध पैसा कमा कर यह लोग ठाटबाट का विलासिता पूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपराध करते हैं जिससे आम जनता में डर बैठा हुआ है.

इन तमाम आरोपों के मद्देनजर देहरादून के जिला अधिकारी के सामने एक गैंग चार्ट भेजा गया जिस पर डीएम देहरादून के द्वारा अनुमोदन किया गया.

इन सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस मामले में डीएम के अनुमोदन के बाद डोईवाला में एक मुकदमा कायम करते हुए उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम आरोपी सचिन (गैंग लीडर), तनवीर ,बलराम सिंह ,राहुल और रामवीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है इस मामले की जांच थाना अध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल राणा को सौंपी गई.

इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5000- ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था.

पुलिस द्वारा इस मामले में प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज डोईवाला के गांव सत्तीवाला,दूधली रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर का रहने वाला 24 वर्षीय बलराम सिंह, गंगोह सहारनपुर का रहने वाला 25 वर्षीय राहुल और शाहजहांपुर का रहने वाला 26 वर्षीय रामवीर को गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!