CrimeDehradun

प्रान्त प्रचारक युद्धवीर यादव के खिलाफ सरकारी नौकरी लगाने की फर्जी,भ्रामक खबर पर मुकदमा दर्ज

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव के खिलाफ कथित तौर पर भ्रामक खबर प्रसारित करने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक उत्तराखंड के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर एक लिखित तहरीर दी है.

जिसमें उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने का फर्जी ,कूट रचित दस्तावेज कुछ लोगों के द्वारा कथित तौर पर भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है.

इस तहरीर में कहा गया है कि ऐसे फर्जी, कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग ना तो बताए गए स्थान पर नियुक्त हैं और ना ही कार्यरत है.

कहा गया है कि भ्रामक खबर को फैलाकर कुछ व्यक्ति समाज में घृणा और वैमनस्य फैला रहे हैं.

इस मामले में उत्तराखंड पुलिस के द्वारा देहरादून में धारा 501, 505 आईपीसी व आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

मुख्यमंत्री से की मुलाकात

शनिवार को सीएम आवास मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की.

उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि संघ के पदाधिकारियों को बदनाम करने के लिए एक फेक लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की पूरी जांच कर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

उत्तराखंड पुलिस के द्वारा इस संबंध में आम जनता से एक अपील भी की गई है.

                                 अपील
सोशल मीडिया पर कुछ लोगो द्वारा फेक न्यूज और फर्जी आईडी द्वारा भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है,ऐसे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

और किसी भी ऐसे अपराधियो को बक्शा नही जायेगा जो लोक शांति और कानून का उलंघन करेंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!