वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : बीती 5 अगस्त को डोईवाला निवासी अधिवक्ता राजीव चौहान घर से बिना बताये कहीं चले गये थे ऐसे में उनके परिजन बेहद चिंतित थे.
राजीव चौहान डोईवाला के चांदमारी का रहने वाला है वह 5 अगस्त की सुबह 6:30 बजे अपनी एक्टिवा संख्या UK 14 B 8406 से चला गया था.
राजीव के पिता सुनील चौहान डोईवाला चौक पर स्थित अशोक जौहर की हार्डवेयर की शॉप पर जॉब करते हैं.
राजीव चौहान के परिवार के द्वारा डोईवाला कोतवाली में उसके लापता होने की तहरीर भी दी गयी थी.
जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्वीलांस के माध्यम से राजीव की लोकेशन बिजनौर की मिली थी इस मामले में डोईवाला पुलिस की एक टीम युवक की छानबीन के लिये गयी थी.
ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव चौहान को नैनीताल से सकुशल बरामद कर लिया गया है जल्द ही वह डोईवाला पहुँच गये हैं.
राजीव चौहान के पिता सुनील चौहान ने ने “यूके तेज” से बात करते हुए नैनीताल से उसकी बरामदगी की पुष्टि की है.
वह स्वयं अपने पुत्र के साथ वाहन से डोईवाला पहुंचे हैं उनके साथ डोईवाला कोतवाली के एक सब-इंस्पेक्टर भी हैं.