“गंगोत्री का गंगाजल” पीसीयू के माध्यम से पहुंचेगा देश-विदेश,बैठक में लिये कईं महत्वपूर्ण निर्णय

आज उत्तराखंड प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन अध्यक्ष रामकृष्ण मेहरोत्रा की अध्यक्षता में उत्तराखंड प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड प्रबंध समिति की आईसीएम देहरादून में बोर्ड बैठक संपन्न हुई.
बैठक में लगभग 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज आयोजित की गयी बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि गंगोत्री से गंगा जल भरकर पीसीयू देश-विदेश में वितरित करेगा.
सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में पीसीयू के माध्यम से स्टेशनरी क्रय की जाएंगी.
इंस्टीट्यूट आफ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर की जाएगी.
जिसमें कोऑपरेटिव सर्विसेस से संबंधित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे और को-ऑपरेटिव व को-ऑपरेटिव बैंकों के लोगों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा.
अब शिक्षा निधि कोष से शिक्षा प्रशिक्षण कार्य संपादित करवाए जाएंगे इसके साथ ही पीसीयू उत्तराखंड और पीसीयू उत्तर प्रदेश के मध्य परिसंपत्तियों एवं निधियों के विभाजन के संबंध में सहमति बन गई है इस संबंध में जल्द ही दोनों राज्यों के अधिकारियों के उच्च स्तरीय बैठक होगी और जल्दी है मामला सुलझा लिया जाएगा.
इसके साथ ही प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन के द्वारा मासिक पत्रिका की RNI रजिस्ट्रेशन को लेकर भी अध्यक्ष के द्वारा निर्देश दिए गए जल्द ही मासिक पत्रिका का आर एन आई रजिस्ट्रेशन नंबर कि जो भी औपचारिकताएं हैं पूरी कर ली जाएं.
यूनियन अपनी गृह पत्रिका प्रति माह नियमित रूप से प्रकाशित करेगा, जिसमें कॉपरेटिव से संबंधित प्रगति रिपोर्ट आलेख होंगे.
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश के क्रम में बैठक में यह निर्णय लिया गया.
प्रदेशभर के गरीब किसानों के होनहार बच्चों की कोचिंग के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश भर से प्रतिवर्ष 15 गरीब किसानों के बच्चों का चयन किया जाएगा यह कोचिंग इन होनहार बच्चों को मुफ्त मुहैया कराई जाएगी तथा शिक्षा निधि कोष के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा.
इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022 23 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत धान खरीद हेतु यूनियन को क्रय केंद्र आवंटित किए जाने एवं धान क्रय हेतु आवंटित क्रय केंद्रों के अनुसार राज्य सहकारी बैंक जिला सहकारी बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से ओवरड्राफ्ट सुविधा प्राप्त करने पर सहमति बनी.
बोर्ड बैठक में उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, प्रबंधक मान सिंह सैनी
सुभाष रमोला, प्रदीप चौधरी, शांति देवी, उधमसिंह नगर से ममता मेहरोत्रा, गोपाल सिंह बोरा, सुप्रिया चौहान, राजेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह, करणवीर सिंह, चंद्र सिंह थापा मौजूद थे।