DehradunUttarakhand

जिज्ञासा ट्रस्ट ने मनाया अ0उ0रा0इ0कालेज में “पर्यावरण दिवस”

देहरादून: आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली विद्यालय रायपुर देहरादून में श्री देव सुमन दिवस के पूर्व मे पर्यावरण दिवस मनाया गया। 

जिसका आयोजन जिज्ञासा ट्रस्ट के द्वारा किया गया।

 बलदेव सिंह पंवार द्वारा व विद्यालय के स्टाफ द्वारा इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैती आंदोलन के जनक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत रहे।

उनका विनय मोहन राणा व्यायाम शिक्षक व विद्यालय के छात्रों द्वारा करतल ध्वनियों और बैंड के साथ विद्यालय प्रांगण में माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।

जिज्ञासा ट्रस्ट व विद्यालय की तरफ से कल्याण सिंह रावत के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करवाया गया ।

कक्षा 11 व 12 की छात्राओं द्वारा दीपक मंत्र का उच्चारण किया गया। बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। कक्षा नौ की छात्रा अंशिका मनवाल द्वारा बहुत ही सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

उसके पश्चात उनको ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार के द्वारा शॉल उड़ा कर सम्मानित किया गया व विद्यालय के प्रधानाचार्य केo आर o रतूड़ी द्वारा उन्हें गढ़वाली टोपी पहनाई गई।

इसके पश्चात दोनों ने मिलकर उन्हें जिज्ञासा ट्रस्ट व विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह का पौधा भेंट किया तथा आए हुए सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया । कक्षा 6 और 7 की बालिकाओं द्वारा गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया गया और भी कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता जिसका विषय था पर्यावरण संरक्षण में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सीनियर और जूनियर कैटेगरी में ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। ट्रस्ट की टीम की तरफ से अपना योगदान देने वाले साथियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया।

पद्मश्री कल्याण सिंह रावत जी अपना मैती आंदोलन प्रारम्भ करने की पूरी रूप रेखा बच्चों के सम्मुख रखी और बताया की आज हमें पेड़ो की कितनी अवश्यकता है.

प्रत्येक वर्ष लाखो पेड़ लागये जा रहे है. लेकिन सर्वे में पेड़ो की संख्या लगातर कम होती चली जा रही है इसका अर्थ तो यह हुआ की हम केवल पेड़ लगा रहे है उसकी देखभाल नहीं कर रहे.

इसलिये सर्वे में ये बात कही जा रही है इसीलिए जो भी पेड़ लगाया जाये उसकी पूरी देखभाल की जाये! कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह रूकमणी सहयोगी जिज्ञासा ट्रस्ट के द्वारा बताया गया कि ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पवार की हार्दिक इच्छा थी कि पद्मश्री कल्याण रावत का मार्गदर्शन हमारे समाज को प्राप्त हो बच्चों ने उन्हे केवल किताबों में पढ़ा है यदि बच्चों से वे रूबरू होगें और मैंती अन्दोलन का इतिहास उनके मुखारबिन से सुनेगें तो पेड़ पौधों का जीवन में महत्व वे अधिक अच्छे ढ़ग से समझेगें इसलिये बलदेव सिंह पंवार के अच्छी सोच के कारण आज वो सुनहारे अवसर जिज्ञासा ट्रस्ट और विद्यालय परिवार को प्राप्त हो पाया है.

राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने पद्यमश्री कल्याण सिंह रावत धन्यवाद का धन्यवाद किया कि अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से उन्होने जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम को अपने समय दिया।

ट्रस्ट सहयोगी राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने कहा कि आज मेरे लिये और समस्त विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओं के लिये गर्व का विषय है जिस महान हस्ती का नाम हमने केवल किताबों में पढ़ा है उनका मार्गदर्शन हमें प्राप्त हो रहा हैं और आगे भी हमें कार्यक्रमों में कल्याण सिंह रावत का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा।

जिज्ञासा ट्रस्ट की सहयोगी पिंकी पंवार की तरफ से एक शिक्षक और 5 छात्र.छात्राओं का एक ग्रुप बनाया गया जिसे पंच बंधु का नाम दिया गया इसके अंतर्गत एक शिक्षक और 5 छात्र और छात्राओ द्वारा पौधा लगाया गया और आगे भी उनसे प्रण लिया गया कि वह उस पौधे की देखभाल करेंगे।

मुख्य अतिथि श्री कल्याण सिंह रावत जी के द्वारा भी पारिजात का एक वृक्ष लगाया गया ।इसमें शिक्षकों को इसीलिए जोड़ा गया था कि वह उसके संरक्षण छात्रों की मदद से करेंगे।

कार्यक्रम में राजेंद्र रुक्मणी सरिता सोलंकी सुनील सोलंकी सुनीता रावत राकेश बिष्ट दरबान सिंह भंडारी नत्थी लाल मैठानी, नीतू सिंह, अनीता बडोनी, डॉ भारती यादव, पुष्पा चौहान, राकेश सिंह, महेंद्र सिंह गुसाईं, भुवन चंद पुरोहित, अनिरुद्ध मंमगाई, उदय चंद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!