
जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों से भीख मांग रहे ग्यारह बच्चों को रेस्क्यू किया गया है.

> डीएम देहरादून के आदेश पर डोईवाला में हुई है कार्रवाई
> बाल भिक्षुक पकड़ने पर उनके माँ-बाप ने किया शोर-शराबा
> डोईवाला,जॉलीग्रांट और भानियावाला से पकड़े बाल भिक्षुक
> रेस्क्यू टीम ने भीख मांगते पकड़े 6 बालक और 5 बालिका
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : देहरादून के जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार द्वारा बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. जिसके तहत लगातार जिले के विभिन्न इलाकों से बाल भिक्षुओं को रेस्क्यू किया जा रहा है.
आज डोईवाला,भानियावाला और जौलीग्रांट चौक से जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट के मार्गदर्शन में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया.
जिसमें कुल 11 बालक-बालिकाओं को टीम द्वारा रेस्क्यू कर जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
आज जैसे ही भीख मांग रहे बच्चों को रेस्क्यू किया गया इसकी भनक लगते ही उनके मां-बाप हड़बड़ाये हुए डोईवाला कोतवाली पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर तेज-तेज आवाज में बोलते हुये,शोर-शराबा करने लगे.
मौके पर उपस्थित अधिकारीगण द्वारा किसी तरह से उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया.
आज डोईवाला क्षेत्र में चलाये गये इस अभियान में जिला प्रोबेशन कार्यालय से संपूर्ण भट्ट,रश्मि बिष्ट, प्रवीण चौहान, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व मैक संस्था से शमीना, चाइल्ड लाइन से जसवीर रावत, बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल, रेलवे चाइल्ड लाइन से सविता, आसरा ट्रस्ट से सुरेश, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से धर्मेंद्र, व रचना , डोईवाला थाने से शशिकांत , हंसराज आदि मौजूद रहे.