Dehradun

आर्मी बैंड की धुन पर डोईवाला के होली एंजेल स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह

डोईवाला के माजरी स्थित होली एंजेल स्कूल में आज अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस और सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के द्वारा ख़ास तौर पर प्रतिभाग किया गया.
> एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय रही चीफ गेस्ट
> बेस्ट साइबर कॉप अंकुश मिश्रा गेस्ट ऑफ़ ऑनर
> डॉ आकाश कुसुम बछेती ने किया संबोधित
> स्टूडेंट्स ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

गरिमामय हुआ अलंकरण समारोह

डोईवाला के रेशम माजरी स्थित होली एंजल स्कूल में 2022-23 के अलंकरण समारोह (इन्वेस्टीचर सेरिमनी) का आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय ,विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक एसटीएफ अंकुश मिश्रा ,वाईबी थापा,कैप्टन हर्ष मणि ,लांस नायक राजपाल रावत सेना मेडल प्राप्त हवलदार बगीचा सिंह, हवलदार सोहन सिंह कैंतूरा उपस्थित रहे.

स्कूल स्टूडेंट के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए छात्रों ने गढ़वाली नृत्य, देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत आर्मी डांस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त सैनिकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर डॉ आकाश कुसुम बछेती व प्रिंसिपल जॉन डेविड नंदा द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.

कार्यक्रम में रामेश्वर लोधी, आशीष चमोली ,मनीष वत्स और माजरी के ग्राम प्रधान अनिल पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

सेरेमनी में इन स्टूडेंट्स को चुना गया

इन्वेस्टीचर सेरिमनी में हेड बॉय तरनप्रीत सिंह, हेड गर्ल इंदरप्रीत कौर को चुना गया.

स्पोर्ट्स कैप्टन सुनील व अंशु कुमारी ,

हाउस कैप्टन एमेरल्ड —सुमित मंगाई, अनामिका गुसाईं ,

हाउस कैप्टन रूबी —अक्षित कुड़ियाल, अंशिता पोखरियाल ,

हाउस कैप्टन सफायर— वंश सिंह चौहान ,संध्या सेमवाल ,

हाउस कैप्टन टोपाज —-कार्तिक भट्ट ,अनीशा पोखरियाल ,

हेड प्रीफेक्ट वरुण व अदिति पाल ,

डिबेट कैंपेन —शिवम ,वंशिका सैनी ,

मेंबर ऑफ कमिटी —-अनुष्का जोशी,किंशुक सुनेजा, कल्चरल , मनस्वी पाल ,करीना भंडारी,

मेंबर ऑफ कमिटी —कमलजीत कौर गुरलीन कौर ,अभिजीत पाल ,अक्षिता रतूड़ी ,अंशु नेगी, प्रेसिडेंट एंड सेक्रेट्री महक गुप्ता ,प्राची चौहान , कमिटी मेंबर— मनीष जोशी ,आदर्श चौहान ,स्पोर्ट्स कमेटी मेंबर —दिशा ,हिमानी, सुहानी सैनी ऑडियो विजुअल प्रेसिडेंट एंड सेक्रेट्री —-अमन देशवाल व सिद्धांत बेलवाल चुने गए

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!