DehradunUttarakhand

स्टूडेंट्स ने दी धमाकेदार डांस प्रस्तुतियां,जेवीसी कॉलेज में हुआ रंगारंग प्रोग्राम

डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित श्री जगन्नाथ विश्व कॉलेज में आज लॉ स्टूडेंट्स का विदाई समारोह आयोजित किया गया.
> समीर ‘मिस्टर’, प्रिया बनी ‘मिस फेयरवेल’
> जेवीसी में हुई फेयरवेल पार्टी आयोजित
> BA.LLB, LLB व LLM की विदाई पार्टी
>  कविता नागपाल ने दिये ‘सक्सेस मंत्र’
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

संस्कृति और आधुनिकता का हुआ संगम

डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जगन्नाथ विश्व कॉलेज में आज का दिन स्टूडेंट्स के लिये रोचकता और उत्साह से भरपूर रहा.

आज कॉलेज में बीए एलएलबी,एलएलबी और एलएलएम के अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में जहां स्टूडेंट्स ने उत्तराखंड की पहाड़ी संस्कृति से जुडी हुई प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया वहीं बॉलीवुड सांग्स पर धमाकेदार प्रस्तुति से सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया.

कॉलेज स्टूडेंट अंजलि ने गिद्दा प्रस्तुत कर सभी को पंजाब के कल्चर की झलक दिखायी नेहा शर्मा और नीलाक्षी के द्वारा बॉलीवुड सांग्स पर प्रस्तुति दी गयी.

कविता नागपाल ने दिये ‘सक्सेस मंत्र’

जेवीसी कॉलेज की डायरेक्टर कविता नागपाल ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुये कहा कि देश और समाज सेवा का एक बेहतर माध्यम है कानून की पढ़ाई.
हमारे देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका वाले अधिकतर नेता लॉ बैकग्राउंड यानि कानून की पढ़ाई करने वाले थे.
एक अच्छे एडवोकेट में एनालिटिकल रीडिंग,ओरल कम्युनिकेशन,रिसर्च स्किल और बेहतर टाइम मैनेजमेंट उसकी सफलता सुनिश्चित करते हैं.

समीर ‘मिस्टर’ और प्रिया बनी ‘मिस फेयरवेल’

फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान समीर अंसारी को मिस्टर फेयरवेल और प्रिया गुप्ता को मिस फेयरवेल चुना गया
कार्यक्रम का संचालन B.Ed की छात्रा मोनिका पांडे के द्वारा किया गया.

कॉलेज प्राचार्य डॉ फूल सिंह चौधरी ने उपस्थित छात्रों को प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया.

समारोह में डॉक्टर बीके शर्मा ,डॉक्टर रश्मि वर्मा, डॉक्टर सरिता, कृष्णा कोठियाल ,मानसी पाल, आरुषि पवार, अंजना ,पूजा, देवेंद्र गोयल ,विक्रम सिंह, संदीप कुमार ,मोहित कुमार, अनुज सिंह राणा ,सुरेश सिंह ,दिनेश रांगड़, विनोद थपलियाल आदि उपस्थित रहे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!