SRHU जॉलीग्रांट में IBM के सहयोग से इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स लागू,ले सकते है प्रवेश

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में छात्र-छात्राओं के तकनीकी कौशल और प्रतिभा को विकसित करने के लिए आईबीएम के सहयोग से आईबीएम-आइस डे आयोजित किया गया.
> आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश ले सकते हैं छात्र-छात्राएं
> बीटेक सीएसई विद स्पेशलाइजेशन एआई एवं मशीन लर्निंग,
> बीटेक सीएसई विद स्पेशलाइजेशन डेटा साइंस,
> बीटेक सीएसई विद स्पेशलाइजेशन डेव ओप्स इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स लागू
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विभाग की ओर से आईबीएम-आईसीई डे पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक नवोदित इंजीनियर से उद्योग की क्या अपेक्षा है, इसे समझना आवश्यक है.
आईबीएम के विश्वविद्यालय रिलेशनशिप लीडर हरि रामा सुब्रामनियन ने कहा कि आईबीएम इनोवेशन सेंटर फॉर एजुकेशन (आईसीई) दुनिया भर के अग्रणी विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों के सहयोग से हम छात्रों को नवीनतम प्रौद्योगिकी उद्योग के विकास में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं.
आईबीएम के डिलीवरी हेड विकरुद्दीन सुरकी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने डेटा साइंस, आर्टीफिश्यल इंटेलीजेंस, डेवलपमेंट एंड ऑपरेशन पर पोस्टर प्रस्तुतिकरण दिये.
इसके अलावा पैनल डिस्कसन में छात्रों ने प्रतिभाग किया.
डीन डॉ. आरसी रमोला ने कहा कि आने वाले समय में योग्य युवाओं को नौकरी के लिए अच्छे मौक़े मिलेंगे, लेकिन इसके लिए युवाओं को ख़ुद को तैयार करना होगा.
डॉ.सीमा मधोक के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में डॉ. मनीष प्रतीक, डॉ. मुकेश बिजल्वाण, अनुपमा मिश्रा, आशीष गुप्ता, गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे.
आईबीएम के सहयोग से इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स लागू
एसआरएचयू में आईबीएम के सहयोग से तीन इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स भी लागू किए गए.
इसमें बीटेक सीएसई विद स्पेशलाइजेशन एआई एवं मशीन लर्निंग, बीटेक सीएसई विद स्पेशलाइजेशन डेटा साइंस, बीटेक सीएसई विद स्पेशलाइजेशन डेव ओप्स.
आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं.
करियर गाइडेंस के लिए एसआरएचयू में हेल्पलाइन
छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है.
ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.srhu.edu.in पर उपलब्ध है.
इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल admissions@srhu.edu.in या 0135-2471135, मोबाइल नंबर – +91-7055309532, 7055309533, 8194009631, 8194009632,
8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं.
पोस्टर प्रेजेंटेशन के विजेता छात्र-छात्राएं
बीसीए से समृद्धि, कार्तिक, अभिनय, विपुल, शुभम, मानषी पोखरियाल, खुशी, निकिता नेगी, राकेश कृषाली, मनीष सेमवाल, तृप्ति खुराना, बीटेक से सिद्धांत राजहंस, अनुज रावत, प्रिया
पैनल डिस्कशन के विजेता छात्र-छात्राएं-
बीटेक से सिद्धांत राजहंस, अनुज रावत, मोनिका, बीसीए से समृद्धि, अभिनय, कार्तिक, विपुल, हर्षित, शुभम, शास्वत, वैभव, नितिन