सीएम धामी का बड़ा कदम, प्रत्येक ‘सोमवार’ आम जनता व जनप्रतिनिधि से मुलाकात को अफसर रहेंगें उपलब्ध

गुड गवर्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रत्येक सोमवार को शासन के सभी अधिकारियों को सामान्य जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और उनकी समस्या के समाधान के लिये नियत किये जाने के निर्देश दिए हैं.
> प्रत्येक सोमवार शासन की नही होगी कोई मीटिंग
> सचिवालय स्तर पर अधिकारी रहेंगे भेंट के लिए उपलब्ध
> आम तौर पर शासन के अधिकारी से मिलना होता है दूभर
> गुड गवर्नेंस की दिशा में उठाया है धामी सरकार ने कदम
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
सोमवार होगा ‘नो मीटिंग डे’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश का पालन करते हुए उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी डॉ एसएस संधू ने निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी तात्कालिक अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर सोमवार को सचिवालय स्तर पर कोई बैठक नहीं की जाएगी.
सोमवार को अवकाश होने की स्थिति को छोड़कर सभी अफसर अपने कार्यालय में सामान्य जनता और जनप्रतिनिधियों से भेंट करने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इस बारे में धामी सरकार द्वारा विचार मंथन करने के बाद आम जनता की अधिकारियों से भेंट करवाने और उनकी समस्याओं को निपटाने के लिए अधिकारियों की उपलब्धता को देखते हुए यह एक बड़ा निर्णय लिया गया है.
मंगलवार और गुरुवार को हो मीटिंग
इसके साथ ही मुख्य सचिव को सीएम द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वह जिला अधिकारी और फील्ड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत सामान्य जनता से मुलाकात क्षेत्र भ्रमण को सुचारू संचालन के लिए समीक्षा बैठक या वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक हफ्ते में मंगलवार और गुरुवार को ही बुलाई जाए.
लोगों को महसूस हो ‘गुड़ गवर्नेंस’
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता की समस्याओं के तेजी से निस्तारण और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक गुड गवर्नेंस को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि गुड गवर्नेंस लोगों को महसूस होनी चाहिए.
इसमें फील्ड लेवल अधिकारियों और कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
जिला अधिकारी इस में कुशल टीम लीडर की तरह काम करें.
इसके साथ ही प्रत्येक स्तर पर समस्याओं के निपटारे की प्रभावी और लगातार मॉनिटरिंग की जाए शासन प्रशासन के निचले स्तर तक गुड गवर्नेंस दिखनी चाहिए जिलों और तहसीलों में भी आम जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित किया जाए.