CrimeDehradunExclusiveUttarakhand

Dehradun Airport Job Fraud : जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर लोकल लड़की धोखाधड़ी की शिकार

Dehradun Airport Job Fraud
देहरादून विमानपत्तन Jollygrant Airport पर एक एयरलाइन में नौकरी देने के नाम पर एक स्थानीय युवती से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
>एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम का दुरुपयोग
> एयरलाइंस का कर्मचारी बताकर की धोखाधड़ी
> अज्ञात व्यक्ति ने हड़पे नौकरी के नाम पर रुपए
>ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हुयी युवती
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : Dehradun Airport Job Fraud

लोकल लड़की धोखाधड़ी की शिकार

उत्तराखंड के देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक युवती को नौकरी के नाम का लालच देकर एक अज्ञात व्यक्ति ने कुछ रुपयों की धोखाधड़ी की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपोखरी के डांडी में रहने वाली श्रद्धा (नाम परिवर्तित) नाम की युवती को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर 895817 99*** से कॉल की.
इस व्यक्ति ने स्वयं को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जौलीग्रांट देहरादून में इंडिगो एयरलाइंस में ह्यूमन रिसोर्स एडमिन HR Head बता कर श्रद्धा से फोन पर संपर्क किया.

उसने स्वयं को जॉलीग्रांट का कर्मचारी बताकर श्रद्धा को नौकरी का लालच दिया.

इस व्यक्ति ने इस नाटकीय अंदाज में स्वयं को असली बताकर प्रस्तुत किया की श्रद्धा उसके झांसे में आ गई.

अपने विश्वास में लेकर इस व्यक्ति ने श्रद्धा से गूगल पे के माध्यम से ₹72900 ऑनलाइन प्राप्त कर लिए है.

अब पैसा अकाउंट में ट्रांसफर होने के बाद श्रद्धा को इस व्यक्ति की असलियत मालूम चली है.

Dehradun Airport Job Fraud

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!