देहरादून में पिस्तौल से फायर कर महिला से लूटे सोने के जेवर,घेर-घोट के पुलिस ने पकड़ा

देहरादून पुलिस ने एक महिला से गहने लूट की वारदात का एक घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए इस अपराध के आरोपी को लूट के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
> इंटरनेट कंप्लेंट के बहाने घर में घुसा आरोपी
>देहरादून के टर्नर रोड़,क्लेमेंट टाउन की घटना
> घर के अंदर आरोपी ने पिस्तौल से झोंका फायर
> वॉल्वो में छिपे आरोपी को पकड़ा पुलिस ने
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
घर में घुसकर पिस्तौल से किया फायर
आज दोपहर लगभग 12:00 बजे देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में टर्नर रोड पर रहने वाली मंगलेश शर्मा नाम की महिला के घर में एक लड़का आया.
उसने कहा कि आपकी नेट की कंप्लेंट है यह सुनकर महिला ने दरवाजा खोल दिया.
इस युवक ने अंदर आकर नेट चेक करा और अचानक से पिस्तौल निकालकर इस महिला को धमकाया इस युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुये घर के अंदर पिस्तौल से फायर कर दिया.
फायर की आवाज सुनकर महिला डर गई इस व्यक्ति ने महिला के घर से सोने का मंगलसूत्र ,कंगन और कानों की बाली छीन ली और वहां से भाग गया.
पुलिस जुटी धरपकड़ में
इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए.
आसपास के लोगों से जानकारी करने पर मालूम चला कि एक व्यक्ति लूट करने के बाद लोगों को पिस्तौल दिखाता हुआ घटना स्थल से भारतेंदु कैंसर हॉस्पिटल के पास त्रिमूर्ति विहार की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है.
घेर-घोट कर पकड़ा आरोपी
जानकारी के आधार पर क्लेमेंट टाउन पुलिस ने आरोपी की आईएसबीटी कैंपस में तलाशी शुरू कर दी.
पटेल नगर पुलिस आरोपी की सर्च करते हुए जैसे ही आईएसबीटी में खड़ी एक वोल्वो के पास पहुंची तो उन्हें वोल्वो के अंदर किसी व्यक्ति के होने का संदेह हुआ.
जैसे ही टीम वोल्वो के अंदर पहुंची तो उस व्यक्ति ने पुलिस वालों को देखकर उनके ऊपर पिस्तौल तान दी.
पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए एक आरोपी को घेर-घोट के पकड़ लिया.
पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस के साथ ही महिला के घर से लूटे गए आभूषण दो सोने के कड़े ,एक सोने की चेन ,दो कान की बाली बरामद कर ली गई है.
काम न काज तो पकड़ा जुर्म का रास्ता
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि वह फाइबर केबल ठीक करने का काम करता था आज कल कोई कामकाज ना होने के कारण वह बेरोजगार था.
नशे का आदि होने की वजह से उसके अपने खर्चों की पूर्ति नहीं हो पा रही थी जिस वजह से वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है.
उसने बताया कि वह पहले थाना पटेल नगर से चोरी की घटना में जेल जा चुका है.
पूर्व में की थी पिस्तौल,कारतूस व लैपटॉप की चोरी
पुलिस से पूछताछ में आरोपी दीपेंद्र चौधरी ने कबूल किया है कि उसने देहरादून की विंडलास फैक्ट्री के नजदीक स्टेट बैंक रोड पर रहने वाले शमीम आलम नाम के व्यक्ति के घर से अलमारी में रखे पिस्तौल के डिब्बे से उनकी पिस्तौल,नो जिंदा राउंड और एचपी कंपनी का लैपटॉप चोरी कर लिया था.
इस मामले की तफ्तीश सब इंस्पेक्टर देवेंद्र गुप्ता कर रहे थे.
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस टीम में एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ सिटी नरेंद्र पंत, इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र सिंह यादव ,सीनियर सब इंस्पेक्टर कुंदन राम ,सब इंस्पेक्टर विवेक राठी, एचसीपी सर्वेश कुमार, कांस्टेबल दिनेश राणा, फरमान अली संजय रावत, रवि शंकर झा ,सुमित कुमार ,शाहिद जमाल ,पंकज ,दीपक कुमार और श्रीकांत शामिल रहे.
इसके अलावा क्लेमेंट टाउन थाने से थाना अध्यक्ष दीपक कठैत, सब इंस्पेक्टर शोएब अली, सब इंस्पेक्टर आशीष कॉन्स्टेबल योगेश और प्रवीण शामिल रहे.