DehradunUttarakhand

Cane Minister Saurabh Bahuguna : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया डोईवाला सुगर मिल का औचक निरीक्षण

Cane Minister Saurabh Bahuguna

प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज डोईवाला सुगर कंपनी लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान गन्ना किसानों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

> गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डोईवाला चीनी मिल पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण
> गन्ना कृषकों ने अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली पर जताया गहरा असंतोष
> डोईवाला सुगर मिल के स्थायी ईडी की किसानों के रखी मंत्री के सामने मांग
> किसान नेताओं ने गन्ने के बकाया भुगतान सहित मंत्री को बतायी 4 प्रमुख समस्याएं
Cane Minister Saurabh Bahuguna
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग,पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा आज आकस्मिक निरीक्षण के लिए डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड पहुंचे.

इस दौरान डोईवाला क्षेत्र के प्रमुख गन्ना कृषक सरदार सुरेंद्र सिंह राणा ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को वर्तमान अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली को लेकर असंतोष जताया.

सरदार सुरेंद्र राणा ने कहा कि अधिशासी अधिकारी किसानों की बात नहीं सुनते हैं.

Cane Minister Saurabh Bahuguna

सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने चार प्रमुख मांगे रखी हैं

(1) स्थायी अधिशासी निदेशक की नियुक्ति

मनोज नौटियाल ने कहा है कि वर्तमान में डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार डॉ शिव कुमार बरनवाल को दिया गया है जो यदा-कदा ही शुगर मिल में आते हैं.

उनके शुगर मिल में नही बैठने से ना तो किसानों की सुनवाई हो पा रही है और ना ही शुगर मिल कर्मचारियों की.

इसलिए शुगर मिल के वर्तमान ईडी को तुरंत हटाया जाए और उनके स्थान पर एक स्थायी अधिशासी निदेशक की नियुक्ति की जाए.

(2) क्षमता से कम चल रही सुगर मिल

सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि डोईवाला सुगर मिल की क्षमता 25000 कुंटल प्रतिदिन है जबकि यह वर्तमान में 14000 कुंटल प्रतिदिन की क्षमता से कार्य कर रही है.

अपने निर्धारित क्षमता से कम पर कार्य करने की वजह से शुगर मिल का गन्ना क्रय केंद्रों से समय से नहीं उठ पा रहा है.

जिस वजह से जितना लंबा शुगर मिल का पेराई सत्र होगा उतना ही शुगर मिल को घाटा होना तय है.

(3) ना दिया जाए पीपीपी मोड में

मनोज नौटियाल ने कहा है कि जिस प्रकार से डोईवाला सुगर मिल को पीपीपी मोड में दिए जाने की चर्चा चल रही है वह उचित नहीं है.

इस चीनी मिल को पीपीपी मोड में देने की बजाय इसका आधुनिकीकरण व नवीनीकरण किया जाए जिससे यहां के गन्ना किसानों को लाभ मिले.

(4) गन्ने का बकाया भुगतान

गन्ना विकास समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा 7 जनवरी तक के गन्ने के भुगतान को दिया गया है.

शुगर मिल को चलते हुए 3 माह से अधिक समय हो गया है इसलिए किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान तुरंत किया जाए.

क्या कहा कैबिनेट मंत्री ने

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा है कि वह औचक निरीक्षण के लिए जब आए तो यहां उन्हें कुछ कमियां दिखाई दी है.

शुगर मिल में ब्रेकडाउन,खराब गन्ने की क्वालिटी ,गन्ने में पत्थर आने की बात भी सामने आई है जिसकी वजह से मशीन खराब हो रही है.
यहां का बोरवेल खराब है इसके साथ ही स्थाई ईडी ना होने की वजह से भी दिक्कत आ रही है.

अभी हमारी डीपीसी नहीं हुई है लेकिन फिलहाल डोईवाला शुगर मिल के चीफ केमिस्ट को चार्ज दिया जा रहा है और जल्द ही स्थाई ईडी की नियुक्ति की जाएगी.

अन्य सुगर मिल का कर चुके निरीक्षण

गौरतलब है कि उत्तराखंड की सितारगंज विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गए सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं .

वह डोईवाला शुगर मिल से ठीक 10 दिन पहले सितारगंज चीनी मिल का भी निरीक्षण कर चुके हैं वहां भी उनके सामने गन्ने के बकाया पेमेंट को लेकर किसानों की समस्या सामने आई थी.

इसके अलावा वह किच्छा और जसपुर चीनी मिल का भी निरीक्षण कर चुके हैं.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

आज सुगर मिल के निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला, पूर्व दर्जाधारी करन बोरा,भाजपा महिला मोर्चे की मंडल अध्यक्ष सुषमा आर्य, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ,सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ,कांग्रेस नेता मोहित उनियाल, सरदार सुरेंद्र राणा, सरदार सुरेंद्र खालसा, पूर्व सभासद पंकज शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Cane Minister Saurabh Bahuguna

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!