Uttarakhand Election 2022 Dharampur : उत्तराखंड की 18 धर्मपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Dharmpur
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून जिले की धर्मपुर एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक 18 है यह एक अनारक्षित विधानसभा सीट है
उत्तराखंड में वर्ष 2008 में किए गए परिसीमन के बाद यह विधानसभा अस्तित्व में आई.
2012 के विधानसभा चुनाव में धर्मपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल चुनाव जीते इस चुनाव में कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश सुमन ध्यानी को पराजित किया था.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में धर्मपुर के मतदाता ने अपना मन बदलते हुए बीजेपी के विनोद चमोली को अपना विधायक चुना
2012 —दिनेश अग्रवाल (कांग्रेस)
2017—विनोद चमोली (बीजेपी)
Uttarakhand Election 2022 Dharmpur
साल 2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में हुए साल 2017 के विधानसभा चुनाव में धर्मपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विनोद चमोली 53828 वोट प्राप्त करके विजेता रहे दूसरे स्थान पर कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल रहे उन्हें 42875 वोट प्राप्त हुए इस प्रकार प्रचंड मोदी लहर में बीजेपी के विनोद चमोली ने 10253 वोट के अंतर से कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल को हराया था
निर्दलीय प्रत्याशी नूर हसन 4117 वोट प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे जबकि बहुजन समाज पार्टी के सलीम अहमद 951 वोट प्राप्त कर के चौथे स्थान पर रहे
Uttarakhand Election 2022 Dharmpur
2022 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में धर्मपुर सीट से 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं इनमें से 13 उम्मीदवार अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस से दिनेश अग्रवाल ,बीजेपी के विनोद चमोली, बहुजन समाज पार्टी के ललित थापा, उत्तराखंड क्रांति दल की किरण रावत कश्यप, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के दीपक ,समाजवादी पार्टी के मोहम्मद नासिर,
भारतीय जन जागृति पार्टी के बलबीर कुमार तलवार ,राष्ट्रीय समाज दल (आर) के एडवोकेट बृजभूषण करणवाल,राष्ट्रीय आदर्श पार्टी के मोहर सिंह कटारिया ,आम आदमी पार्टी के योगेंद्र चौहान ,सैनिक समाज पार्टी के राजेंद्र सिंह नेगी,
राष्ट्रीय लोकदल के सरदार खान पप्पू ,उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के सुंदरलाल थपलियाल, निर्दलीय गुलबहार ,जावेद खान, नरेश चंद्र बौंठियाल ,वीर सिंह पवार ,राजेंद्र प्रसाद गैरोला ,सरदार हरकिशन सिंह बाबा चुनाव लड़ रहे हैं
धर्मपुर विधानसभा में मतदान प्रतिशत
धर्मपुर विधानसभा में कुल 57.35% मतदान हुआ है.
धर्मपुर विधानसभा के कुल 206733 मतदाताओं में से 118572 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.
60704 पुरुष मतदाताओं और 56359 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं पोस्टल बैलट की संख्या 1507 रही है.
पुरुष मतदान 54.57% और महिला मतदान 59.02% रहा है.
फाइनल रिपोर्ट
“यूके तेज” के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण में धर्मपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल चुनाव जीत सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022 Dharmpur