DehradunHaridwarPoliticsUttarakhand

फर्जी पोस्टल बैलेट वीडियो मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

वायरल किए गए वीडियो का संज्ञान लेते हुये चुनाव आयोग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Priyanka Pratap Singh

देहरादून :

हरीश रावत ने की थी शिकायत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा बार-बार मतदान किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. हरीश रावत ने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की थी.

चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

हरीश रावत ने वीडियो वायरल करते हुए कहा था कि क्या चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा. चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान ले लिया है. फर्जी वोटिंग की आशंका के चलते मामले की गंभीरता समझते हुए चुनाव आयोग ने पिथौरागढ़ पुलिस को केस दर्ज करने को कहा है.

जिसके बाद मामले में डीडीहाट विधानसभा सीट में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीएम हरीश रावत ने अपने एकाउंट पर किया था वीडियो वायरल

तीन दिन पहले पोस्टल बैलेट से मतदान में धांधली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

इस वीडियो में सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति कथित तौर पर गलत तरीके से एक ही उम्मीदवार को बार-बार वोट डाल रहा था.

उत्तराखंड के ​​पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो वायरल किया था.

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलेट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है.

पुलिस ने इस मामले में डीडीहाट थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा.

पुलिस ने इस मामले को लेकर डीडीहाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!