ExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Someshwar : 51 सोमेश्वर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Someshwar

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की 6 विधानसभा में से एक है सोमेश्वर विधानसभा इसका क्रमांक 51 है यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है

Uttarakhand Election 2022 Someshwar

सोमेश्वर का चुनावी रिकॉर्ड

उत्तराखंड राज्य गठन के बाद 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा विधायक चुने गये वर्ष 2007 और 2012 के चुनाव में बीजेपी के अजय टम्टा यहां से विजयी रहे.

2014 के उपचुनाव में रेखा आर्य निर्दलीय चुनाव जीती है. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी.

2017 के विधानसभा चुनाव से पहले रेखा आर्य भाजपा में शामिल हो गयी वह 2017 के चुनाव में विजयी रही हैं.

वर्ष 2002 प्रदीप टम्टा (कांग्रेस)
वर्ष 2007 अजय टम्टा (बीजेपी)
वर्ष 2012 अजय टम्टा (बीजेपी)
वर्ष 2014 उपचुनाव रेखा आर्य (निर्दलीय)
वर्ष 2017 रेखा आर्य (बीजेपी)

साल 2017 का विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव 2017 में सोमेश्वर की विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की रेखा आर्य ने 21780 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की.

उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र बड़ाकोटि को 710 वोट के अंतर से हराया. राजेंद्र बड़ाकोटि को 21070 वोट प्राप्त हुए थे.

2022 के विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट से 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं .

भाजपा ने एक बार फिर रेखा आर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है रेखा आर्य इस सीट से (एक उपचुनाव सहित) तीसरी बार चुनाव लड़ रही है.

वह 2014 का उपचुनाव निर्दलीय जीत चुकी है कांग्रेस पार्टी ने भी एक बार फिर से राजेंद्र बाराकोटी को इस सीट से चुनाव में उतारा है आम आदमी पार्टी से डॉक्टर हरीश आर्य यहां से चुनाव लड़ रहे हैं

धन बल और प्रलोभन की राजनीति

इस चुनाव में किस तरह से धनबल और प्रलोभन का चलन रहा इसकी एक बानगी देखने को मिली 22 जनवरी को जब सोमेश्वर पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड ने एक युवक के घर से पांच-पांच लीटर के 23 कुकर बरामद किए थे. जांच में यह व्यक्ति कूकर के वैध कागजात नहीं दिखा पाया था

पति-पत्नी लड़ रहे एक ही सीट से चुनाव

एक ही विधानसभा सीट से पति-पत्नी का चुनाव लड़ना चर्चा का विषय बना हुआ है.

51 सोमेश्वर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलवंत आर्य चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनकी पत्नी मधुबाला निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रही हैं.

बलवंत आर्य और मधुबाला आर्य बीते 25 वर्षों से ज्यादा समय तक बीजेपी में सक्रिय रूप से राजनीति कर चुके हैं. मधुबाला वर्तमान में ताकुला ब्लॉक से जिला सहकारी बैंक की निदेशक हैं.

मतदान प्रतिशत

सोमेश्वर में कुल मतदान 56.92 % हैं.

सोमेश्वर विधानसभा के कुल 87411 मतदाता में से 49756 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
22148 पुरुष और 27035 महिलाओं ने मतदान किया पोस्टल बैलेट की संख्या 573 रही.
पुरुष मतदान 49.51 % रहा महिला मतदान 63.34 % रहा.

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण के अनुसार सोमेश्वर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी चुनाव जीत सकते हैं.

Uttarakhand Election 2022 Someshwar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!