प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच बजाया मंजीरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के रविदास मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच भजन कीर्तन में शामिल होकर मंजीरा बजाया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Priyanka Pratap Singh
नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने गुरु रविदास की प्रतिमा के दर्शन किए
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं भी दी है इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि संत रविदास जी का पवित्र धाम जन जन के लिए एक प्रेरणा स्थल है
उन्होंने उत्तर प्रदेश के काशी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है
संत रविदास का जन्म 16वीं शताब्दी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 4:00 बजे वहां के मंदिर में दर्शन कर चुके हैं
योगी आदित्यनाथ भी दर्शन के लिए इस मंदिर में होंगे संत रविदास ने मन चंगा तो कठौती में गंगा का संदेश दिया था वह छुआछूत का विरोध करते थे उन्होंने सामाजिक जीवन में अपने पेशे को अपनाए रखा
संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। https://t.co/eH29NCJSJm
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
गौरतलब है कि पहले पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होने थे लेकिन बड़ी संख्या में दलित अनुयाई होने के चलते पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव टाल दिए गए थे
अब वहां 20 फरवरी को मतदान होना है
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी गुरु रविदास मंदिर में पहुंचेंगे