
डोईवाला क्षेत्र में एक झोपड़ी से हुए मोबाइल फोन की चोरी के मामले में जब एक आरोपी को पकड़ा गया तो उसके पास से एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद हुए हैं
* डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र में झोपड़ी से हुए मोबाइल चोरी
* इस मामले में डोईवाला थाने में पीड़ितों ने दी थी लिखित तहरीर
-
पुलिस टीम ने चोरी के मामले में किया एक आरोपी को गिरफ्तार
* चोरी के आरोपी से दर्जनभर कीपैड और स्मार्टफोन बरामद
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
झोपडी में हुई थी मोबाइल फोन चोरी
डोईवाला के भानियावाला फ्लाईओवर के सामने झोपड़ी में ललित और उसके दो दोस्त सो रहे थे
जानकारी के अनुसार बीती 18 जनवरी की रात को किसी व्यक्ति ने ललित और उसके दोनो दोस्तों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए
काफी ढूंढने पर भी जब उन्हें फोन नहीं मिले तो आखिरकार उन्होंने डोईवाला कोतवाली में तीन मोबाइल फोन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई
चोर की खोज में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर डोईवाला ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस केस के खुलासे के लिए दो पुलिस टीम गठित करी
जब पुलिस ने भानियावाला क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और अन्य अहम जानकारी जुटाई
तो डोईवाला शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज के बाहरी रास्ते पर बने हुए यात्री शेड के पास से अमन कश्यप नाम का युवक पकड़ा गया
अमन कश्यप डोईवाला के मिस्सरवाला का रहने वाला है
दर्जन भर से ज्यादा कीपैड और स्मार्टफोन बरामद
डोईवाला पुलिस यूं तो भानियावाला की झोपड़ी से चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन की तलाश कर रही थी
लेकिन जब उन्होंने अमन कश्यप को पकड़ा तो उसके पास से न केवल भानियावाला की झोपड़ी से चोरी किए गए स्मार्टफोन रेडमी कंपनी,स्मार्टफोन मोटो जी कंपनी,स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी बरामद किए गए
बल्कि इनके अलावा भी कई सारे स्मार्टफोन और कीपैड फोन बरामद किए गए हैं
स्मार्टफोन नोकिया कंपनी,स्मार्टफोन ओप्पो कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी,स्मार्टफोन रेडमी कंपनी ,कीपैड फोन आईटेल ककंपनी,कीपैड फोन PEL कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी, कीपैड फोन कंपनी ITEL कंपनी ,स्माटफोन वीवो कंपनी , एक कीपैड फोन हीरो कंपनी
पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी जौलीग्रांट, कांस्टेबल रविंद्र टम्टा, कॉन्स्टेबल हंसराज, कांस्टेबल नरेंद्र रावत,कॉन्स्टेबल सुनित चौधरी शामिल रहे