
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने आज सुबह देहरादून जनपद के कुछ इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का स्थानांतरण किया है
इंस्पेक्टर डोईवाला राजेंद्र सिंह रावत का स्थानांतरण प्रभारी एस आई एस शाखा के लिए हुआ है
प्रवीण कोश्यारी डोईवाला के नए कोतवाल बनाए गए हैं
वह वर्तमान में प्रभारी एस आई एस शाखा के तौर पर कार्य कर रहे थे
नेहरू कॉलोनी के इंस्पेक्टर सतबीर सिंह बिष्ट का स्थानांतरण प्रभारी साइबर/एडीटीएफ शाखा के लिए किया गया है
प्रदीप चौहान को इंस्पेक्टर थाना नेहरू कॉलोनी बनाया गया है
प्रदीप चौहान प्रभारी साइबर/एडीटीएफ शाखा के तौर पर कार्य कर रहे थे
थाना अध्यक्ष कालसी अशोक राठौर को बनाया गया है सब इंस्पेक्टर अशोक राठौर आई टी डी ए स्थित यातायात कंट्रोल रूम में तैनात थे
थाना अध्यक्ष कालसी सब इंस्पेक्टर ऋतुराज सिंह को आईटीडीए स्थित यातायात कंट्रोल रूम के लिए स्थानांतरित किया गया है