DehradunExclusiveHealthUttarakhand

Latest News Doiwala Dehradun : पुलिस-प्रशासन ने डोईवाला से उठाये दो यूकेडी आंदोलनकारी

Latest News Doiwala Dehradun

डोईवाला हॉस्पिटल के बाहर धरना स्थल पर आमरण-अनशन कर रहे यूकेडी के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल सहित सचिव केंद्र सिंह तोपवाल को स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर पुलिस प्रशासन ने उठा दिया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

Latest News Doiwala Dehradun

क्या है आंदोलनकारियों की मांग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में संचालित किये जाने से असंतुष्ट उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारी बीते छब्बीस दिन से हॉस्पिटल के बाहर धरना-प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं

उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मोड में संचालित किए जाने का विरोध किया जा रहा है

आप वीडियो देखें

यूकेडी की मांग है कि डोईवाला हॉस्पिटल का पीपीपी मोड अनुबंध समय से पूर्व निरस्त किया जाए 

आंदोलनकारी के यूरीन में मिली कीटोन बॉडी Ketone Bodies 

Uttarakhand Kranti Dal उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष संजय डोभाल के आमरण अनशन का आज 9 वां दिन है

डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ कुंवर सिंह भंडारी ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठे व्यक्ति संजय डोभाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट की जांच में उनके पेशाब में काफी मात्रा में कीटोन बॉडी पाई गई है

जिसका अर्थ है कि उनके शरीर में उपस्थित रिजर्व गुलकोज टूट रहा है जिसके स्वास्थ्य के प्रति गंभीर परिणाम हो सकते हैं

स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट पर Doiwala डोईवाला के तहसीलदार सुशील कुमार आज रात पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ डोईवाला हॉस्पिटल के गेट के बाहर बनाये गए धरनास्थल पर पहुंचे

पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए आज रात्रि लगभग 8:15 बजे धरना स्थल से आमरण अनशन कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल और सचिव केंद्र सिंह तोपवाल को उठा लिया गया है

उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून ले जाया जा रहा है जहां उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कर फोर्स फीडिंग Force Feeding करवाई जा सकती है

Latest News Doiwala Dehradun

10 दिसंबर को उठाए थे दो आंदोलनकारी

इससे पूर्व स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा बीती 10 दिसंबर को धरना स्थल से 90 वर्षीय आंदोलनकारी गिरधारी लाल नैथानी और सचिव केंद्र सिंह तोपवाल को धरना स्थल से उठाया था यह दोनों आंदोलनकारी आमरण अनशन पर बैठे हुए थे

विधानसभा गेट पर अनशन की धमकी

आंदोलनकारी गिरधारी लाल नैथानी ने प्रशासन को लिखित में पत्र दिया है कि यदि डोईवाला हॉस्पिटल का पीपीपी मोड अनुबंध निरस्त नहीं किया जाता है तो वह 20 दिसंबर सोमवार को विधानसभा गेट के बाहर धरने पर बैठेंगे

Latest News Doiwala Dehradun

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!