आर्यन हॉस्पिटल से करें डोईवाला में हेल्थकेयर रोजगारपरक 45 कोर्स,10 वीं,12 वीं पास आज ही करें अप्लाई
स्वास्थ्य के क्षेत्र में डोईवाला में अपनी सेवायें दे रहा आर्यन हॉस्पिटल अब हेल्थकेयर सेक्टर में कौशल विकास मिशन के तहत लगभग 45 विभिन्न कोर्स प्रारंभ करने जा रहा है
ये सभी कोर्स रोजगारपरक हैं जिससे एक सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : डोईवाला के सौंग पुल के नजदीक आर्यन हॉस्पिटल,ग्राउंड फ्लोर,गुरुद्वारा श्री सिंह सभा लंगर हॉल,ऋषिकेश रोड़,डोईवाला,देहरादून रोजगार से जुड़े कईं कोर्स शुरू करने जा रहा है
क्या कहा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रबीर बनर्जी ने
आर्यन हॉस्पिटल के अधिशासी निदेशक प्रबीर बनर्जी ने बताया है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हॉस्पिटल अनुभवी,योग्य और एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक बड़ी टीम के साथ लगातार अपनी सेवायें दे रहा है
विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये आर्यन हॉस्पिटल के दो सेटेलाइट क्लिनिक भी गांवों में चलाये जा रहे हैं
इसके साथ ही समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ मिल रहा है
ग्रामीण स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत 45 कोर्स
आर्यन हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रबीर बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “कौशल भारत-कुशल भारत” के विजन के साथ स्किल इंडिया (Skill India) मिशन पर काम कर रहे हैं
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये निरंतर कार्य कर रहे हैं
इन्हीं से प्रेरणा लेते हुये आर्यन हॉस्पिटल “कौशल गाँव-कुशल भारत” की अवधारणा के तहत ग्रामीण स्किल डेवलपमेंट मिशन (Gramin Skill Development Mission) के हेल्थ केयर सेक्टर के लगभग 45 विभिन्न कोर्सेज डोईवाला में शुरू करने जा रहा है
10 वीं और 12 वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
हॉस्पिटल के ईडी प्रबीर बनर्जी ने बताया कि ग्रामीण स्किल डेवलपमेंट मिशन (GSDM) नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) का ट्रेनिंग पार्टनर है
स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) के तहत युवा बेरोजगार,10 वीं और 12 वीं किये हुये युवा कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के लिये तैयार किये जा रहे हैं
ये हैं प्रमुख कोर्स
10वीं पास इनके लिये कर सकते हैं अप्लाई
(1) Dental Assistant
(2) Genral Duty Assistant
(3) Home Health Aide
इनके अलावा भी अन्य कोर्स उपलब्ध हैं
12वीं पास इनके लिये कर सकते हैं अप्लाई
(1) Anesthesia Technician
(2) Assistant Physiotherapist
(3) Blood Bank Technician
(4) Cardiac Care Technician
(5) Dialysis Technician
(6) Emergency Medical Technician (EMT)-Advanced
(7) Emergency Medical Technician (EMT)-Basic
(8) Medical Laboratory Technician
(9) Operating Theatre Technician
(10) Pharmacy Assistant
(11) Radiology Technician
(12) X-Ray Technician
(13) Hospital Front Desk Coordinator
(14) Radiation Therapy Technologist
(15) Neurophysiology Technology Assistant
(16) Vision Assistant
इनके अलावा भी अन्य कोर्स उपलब्ध हैं