DehradunHealthUttarakhand

Dehradun Corona Containment Zone : आवश्यक सूचना : देहरादून में बनाये गये कन्टेनमेंट जोन

Dehradun Corona Containment Zone
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है जनपद क्षेत्र अंतर्गत

(1) इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफ.आर.आई. एवं

(2) जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल

में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए

उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने

तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए

उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया

Dehradun Corona Containment Zone

आज उत्तराखंड में कुल 8 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं

जिनमें से 5 संक्रमित देहरादून से,

1 अल्मोड़ा,

1 हरिद्वार और

1 उधम सिंह नगर से मिला है

आज कुल 31 संक्रमित व्यक्ति रिकवर हुये हैं

एक्टिव केस की संख्या 157 है

रिकवरी प्रतिशत 96.01 प्रतिशत है

इसलिए तात्कालिक रूप से यह कहना की कोरोना बम फूटा है उचित नही होगा

धैर्य बनाये रखें ,कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करें

Dehradun Corona Containment Zone

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!