DehradunNationalUttarakhand

Amit Shah Uttarakhand Visit : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का किया हवाई सर्वेक्षण

Amit Shah Uttarakhand Visit

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड में

बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया

उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर ताज़ा स्थिति की समीक्षा की

>भारत सरकार द्वारा 24 घंटे पूर्व ही चेतावनी मिल जाने के बाद
राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ़,
एनडीआरएफ़,आईटीबीपी, सेना, वायु सेना आदि को अलर्ट
भेजने के कारण काफ़ी नुक़सान को रोका जा सका है
>3500 से अधिक लोगों को बचाया गया और 16 हज़ार से ज़्यादा
लोगों को सावधानी के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया,

किसी भी टूरिस्ट की जान की हानि अब तक सामने नहीं आई
>एनडीआरएफ़ की 17 और एसडीआरएफ़ की 60 टीमें,पीएसी की
15 कंपनियां, फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस के पांच हज़ार से ज़्यादा
जवान पूरी मुहिम में अब भी जुटे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं
Amit Shah Uttarakhand Visit

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश सैनी

देहरादून : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री

डीएस रावत और सांसद अनिल बलूनी के साथ देवप्रयाग,

रामनगर, रामगढ़, गौलापर और रुद्रपुर के बारिश, बाढ़ और

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और इस

प्राकृतिक आपदा से हुए नुक़सान का जायज़ा लिया।

Amit Shah Uttarakhand Visit
24 घंटे पूर्व सूचना से कम हुआ नुकसान

हवाई सर्वेक्षण के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार

के अधिकारियों के साथ बैठक कर ताज़ा स्थिति की समीक्षा की।

श्री शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा समय पर मिली चेतावनी

के कारण जानहानि को कम करने में मदद मिली।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा 24 घंटे पूर्व 16 अक्तूबर को

ही चेतावनी मिल जाने के बाद उत्तराखंड सरकार और स्थानीय

प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़, आईटीबीपी, सेना,

वायु सेना आदि सभी को अलर्ट भेजने के कारण काफ़ी नुक़सान को रोका जा सका है।

सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को मोबाइल पर ही समयपूर्व अलर्ट

भेज दिया गया ताकि अकारण आवाजाही को रोका जा सके।

चार धाम के यात्रियों को भी बारिश शुरू होने से पहले ही वे जहां थे, वहीं रोक दिया गया

Amit Shah Uttarakhand Visit

और इसके कारण ही चार धाम के यात्रियों में से किसी के हताहत

होने का कोई समाचार नहीं है और यात्रा शुरू भी कर दी गई है।

एनडीआरएफ़, सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ़, स्टेट रिस्पॉंस

टीमें, फ़ायर ब्रिगेड बारिश आने से पहले ही अलर्ट होने के कारण मौक़े पर थे।

हेलीकॉप्टर भी यहां उपलब्ध थे और उन्हें भी बारिश आने से पहले ही अलर्ट कर दिया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रही बड़ी भूमिका 

श्री शाह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पहले दिन से ही प्रधानमंत्री

श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राज्य के मुख्यमंत्री से कई बार बात की है

और भारत सरकार ने अपनी पूरी ताक़त इस देवभूमि की मदद में लगाई है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना और

एनडीआऱएफ़ के मोबिलाइज़ेशन के बारे में सबको सूचना दी थी।

सेंट्रल वॉटर और इरिगेशन डिपार्टमेंट का कोर्डिनेशन काफी अच्छा रहा

इसके कारण जलस्तर को मैनेज करने में आसानी हुई।

उन्होंने कहा कि तीन सड़कों को छोड़कर अधिकतर सड़कों पर यातायात शुरू हो गया है

और जहां भी ज़रूरत है वहां राहत पहुंचनी शुरू हो गई है।

Amit Shah Uttarakhand Visit

नैनीताल,हलद्वानी और अल्मोड़ा की सड़कों को भी खोल दिया गया है।

एक स्थान पर रेलवे ट्रैक को भारी नुक़सान हुआ है और उसकी मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है।

बिजली की उपलब्धता 60% से ज्यादा रिस्टोर कर दी गई है,

लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिलने लगा है और स्वास्थ्य सुविधाएं भी बाधित नहीं हुईं।

3500 से अधिक लोगों को बचाया

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बचाव अभियान

बहुत अच्छे और सफल तरीक़े से चलाया।

लगभग 80 प्रतिशत टेलीफ़ोन नेटवर्क को बहाल कर दिया गया है।

3500 से अधिक लोगों को बचाया गया और 16 हज़ार से ज़्यादा

लोगों को सावधानी के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है

और अब तक किसी भी पर्यटक की जान जाने की ख़बर नहीं है।

Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah with Chief Minister Pushkar Singh Dhami

Amit Shah Uttarakhand Visit

एनडीआरएफ़ की 17 टीमें, एसडीआरएफ़ की 60 टीमें, पीएसी

की 15 कंपनियां, फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस के पांच हज़ार से ज़्यादा

जवान पूरी मुहिम में अब भी जुटे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं।

राज्य सरकार द्वारा राहत शिविरों में स्वास्थ्य सुविधाएं और खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था की गई है

और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

जल्द आयेगी गृह मंत्रालय की सर्वेक्षण टीमें

उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में स्थिति सामान्य होते ही गृह मंत्रालय

की सर्वेक्षण टीमें यहां हुए नुक़सान का जायज़ा लेने आएंगी

और उसके अनुसार मदद भी की जाएगी।

श्री शाह ने कहा चूंकि यहां प्राकृतिक आपदा आती रहती है,

इसीलिए केन्द्र द्वारा राज्य को कुछ माह पहले की 250 करोड़ रूपए

की राशि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भेजी जा चुकी है

जिससे यहां राहत कार्य शुरू किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ)

के तहत केंद्रीय हिस्से के रूप में 749.60 करोड़ रूपये की सहायता पहले ही जारी कर दिए हैं।

Amit Shah Uttarakhand Visit

संकट की इस घड़ी में भारत सरकार है साथ

केन्द्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखंड की जनता को विश्वास दिलाया कि

संकट की इस घड़ी में भारत सरकार पूरी तरह से आपके साथ खड़ी है

और राज्य के मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छे तरीक़े से इस आपदा का सामना किया है

और बहुत कम जानहानि के साथ हम इससे बाहर आए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुत ही अल्प सूचना

पर खोज, बचाव और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री प्रदान करने

में राज्य प्रशासन की मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल

(एनडीआरएफ) की 17 कुशल टीमें, भारतीय वायु सेना के 3 हेलीकॉप्टरों

और सेना व अन्य केंद्रीय एजेंसियां तैनात करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

Amit Shah Uttarakhand Visit

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!