PoliticsUttarakhand

Angry Cabinet Minister ड्यूटी में लापरवाही पर गुस्से से भड़के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

 #Angry Cabinet Minister, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में

ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर उपस्थित डॉक्टर पर गुस्से में जमकर भड़के।

आज अपने विधानसभा चौबट्टा खाल एक कार्यक्रम में गए

जिसके बाद उन्होंने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का निरीक्षण किया

जहां गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-Rajneesh Saini

उत्तराखंड के पर्यटन,लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर उन्होंने 77.4 4 लाख की कीमत से निर्मित एग्रीबिजनेस ग्रोथ सेंटर का भी लोकार्पण किया.

जिसके बाद वह संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचे निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर कैबिनेट मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

आखिर क्यूं भड़के सतपाल महाराज

हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान सतपाल महाराज ने मौके पर उपस्थित डॉक्टर से कहा

मेरे पास आप लोगों की शिकायत यह है आप ड्यूटी से नदारद रहते हैं

आपकी कितने हाजिरी के रजिस्टर बने हुए हैं

उन्होंने गुस्से में डॉक्टर से पूछा कितने रजिस्टर है आपके ?

उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी से पूछा क्या तीन रजिस्टर होने चाहिए ?

फिर सतपाल महाराज ने स्वयं उत्तर देते हुए कहा एक या दो रजिस्टर होने चाहिए चार रजिस्टर बनाए हैं इन्होंने

एक या दो डॉक्टर रहता है बाकी चले जाते हैं यहां से

इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए. यह तरीका है मैं टॉलरेट नहीं करूंगा.

यहां मरीज आता है आप नदारद सरकार आपको इसके लिए तनख्वाह दे रही है कि आप नदारद रहे

कोरोना काल है बीमार लोग आ रहे हैं बाहर जा नहीं सकते आपके अंदर थोड़ी भी मानवता नहीं है

आपने तो हिप्पोक्रेटिक ओथ ले रखी है आप सेवा करेंगे.

आप छुट्टी पर चले जाते हैं

उन्होंने अधिकारी को निर्देशित किया आप सुनिश्चित करें इनके कितने रजिस्टर होने चाहिए.

इनके चार रजिस्टर हैं जो डॉक्टर यहां रहता है वह बाकी की हाजिरी भर देता है

यह कोई तरीका है हमने उत्तराखंड इसलिए मांगा था

उन्होंने अधिकारी को निर्देशित किया आप इस पर एक्शन लें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यह मैं आखिरी वार्निंग दे रहा हूं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!